नई दिल्ली: कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन लगातार प्रभावित हो रहा है. सोमवार को विभिन्न राज्यों से दिल्ली आने वाली 20 ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ये ट्रेनें एक से 6:30 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. इसमें पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2.5 घंटे, कानपुर-नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस 1.5 घंटे, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 6 घंटे, अजमेर-कटरा पूजा एक्सप्रेस 6:30 घंटे, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 1:15 घंटे, रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस डेढ़ घंटे और प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस 1:15 घंटे लेट है.
-
20 trains arriving late in Delhi area today, on 8th January due to fog in several parts of India. pic.twitter.com/oUKGJlQXxw
— ANI (@ANI) January 8, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">20 trains arriving late in Delhi area today, on 8th January due to fog in several parts of India. pic.twitter.com/oUKGJlQXxw
— ANI (@ANI) January 8, 202420 trains arriving late in Delhi area today, on 8th January due to fog in several parts of India. pic.twitter.com/oUKGJlQXxw
— ANI (@ANI) January 8, 2024
वहीं राजेंद्र नगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 1 घंटे, अंबेडकर नगर-कटरा एक्सप्रेस 2 घंटे, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 1.15 घंटे, चेन्नई-नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस 2 घंटे, हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस 1.5 घंटे, अमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस 1.15 घंटे, खुजराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 6 घंटे, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 1.15 घंटे, जम्मू तवी-अजमेर एक्सप्रेस 6:30 घंटे, मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 4 घंटे, बेंगलुरु-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 1.15 घंटे, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से चल रही है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड का कहर जारी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
इसके अतिरिक्त अन्य कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल ट्रेन के लोको पायलट को सिग्नल देखकर ही ट्रेन का संचालन करना होता है, लेकिन कोहरे के कारण सिग्नल नहीं दिखाई देते हैं. इसलिए लोको पायलट कम रफ्तार से ही ट्रेन का संचालन करते हैं. इससे ट्रेनें लेट हो जाती हैं. ट्रेन देरी से गंतव्य पर पहुंचने पर उनकी सफाई व मेंटेनेंस के बाद वापसी भी देरी में होती है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में इस माह 100 मोहल्ला बसें चलाने की तैयारी, लास्ट माइल कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा