नई दिल्ली/नोएडा: साइबर ठगी का लोग हर रोज शिकार हो रहे है. ऐसे में सोमवार को नोएडा सेक्टर-20 पुलिस और साइबर सेल की टीम ने 2 करोड़ 67 लाख रुपये की ठगी करने वाले 2 शातिर साइबर जालसाजों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इन जालसाजों ने एक व्यक्ति से बीमा पॉलिसी कराने के नाम पर ठगी किया. फिलहाल पुलिस ने ठगी में प्रयोग होने वाले दो मोबाइल को भी बरामद किया है. वही शातिरों की पहचान कुशीनगर के करुणेश कुमार द्विवेदी और अनिल शर्मा के रूप में हुई है. दोनों वर्तमान में पंजाब के मोहाली के बादल कालोनी में रहकर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे.
ठगी करने वाले 2 जालसाज चढ़े पुलिस के हत्थे: दरअसल पुलिस गिरफ्त में आए दोनों जालसाजों ने 2020 में एस्कोर्ट ग्रुप से 2005 में सेवानिवृत हुए सुरेंद्र कुमार बंसल के पास फोन किया. इन्होंने इंश्योरेंस पॉलिसी पूर्ण होने तथा फंसे हुए पॉलिसी के पैसे को निकालने का लालच देकर झांसे में लिया. फिर इन शातिरों ने सुरेंद्र बंसल से 14 खातों में दो करोड़ 67 लाख रुपये की रकम ट्रांसफर करा ली. बाद में पैसे मांगने पर दोनों आरोपी पीड़ित को धमकी देने लगे और नंबर बंद कर लिया. इस मामले में पीड़ित ने संबंधित थाना पुलिस से मामले की शिकायत की थी. शिकायत दर्ज करने के बाद से ही थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम आरोपियों की तलाश में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी.
ये भी पढ़े: गाजियाबाद: पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर ली जान, आरोपी पति गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी नोएडा का कहना: दोनों ठगों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि दोनों जालसाज भोले-भाले लोगों को भ्रमित कर उनके नाम से सिम खरीदते थे. फिर अपने साथियों दुष्यंत राणा, जितेंद्र राणा, कैलाश, शरद ठाकुर और आदित्य के साथ मिलकर बंद पालिसी धारकों का डाटा और नाम निकालते थे. नाम और नंबर सर्च करने के बाद जालसाज लोगों के पास फोन करते थे और बंद पालिसी को फिर से शुरू कराने और पूरी हो चुकी पालिसी का पैसा वापस दिलाने का झांसा देकर ठगी करते थे. जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने कई अन्य लोगों से भी इसी प्रकार की ठगी की है. पुलिस इनके अपराधिक इतिहास के संबंध में और जानकारी इकठ्ठा कर रही है.
ये भी पढ़े: दिल्ली सरकार के सीसीटीवी का डीवीआर चुराने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार