ETV Bharat / state

2 Accused Arrested In Theft Case: दिन में रेकी कर रात में चोरी करने वाले 2 चोर चढ़ें पुलिस के हत्थे - नोएडा क्राइम न्यूज

बंद घरों की रेकी कर उन्हें अपना निशाना बनाने वाले 2 चोरों को सेक्टर-20 नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, अब पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने में लग गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 8:03 AM IST

नई दिल्ली/ नोएडा: शनिवार को थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस द्वारा घरों में रेकी कर चोरी करने वाले 2 चोरों को बीएचईएल सेक्टर 17 कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों द्वारा वारदात से पूर्व दिन में रेकी करने का काम किया जाता था और फिर मौका देखकर रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था.

चोरी का सामान और नकदी हुई बरामद: पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंकज पुत्र विजय मंडल और सुभाष चंद्र पुत्र पूरन चंद्र के रूप में हुई है. अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई 1 एलईडी टीवी, 1 हाथ घड़ी, 78 पाउच गुटखा, 1 डिब्बा डीबी तंबाकू और 2400 रुपये नकद बरामद हुए हैं.

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उन्होंने बरामद सामान 13 मार्च 2023 को फिल्म सिटी के पीछे बने पंप हाऊस से चोरी किया था. जिसके संबंध में थाना सेक्टर-20 नोएडा में पीड़ित राहुल सिंह निवासी फिल्मसिटी सेक्टर-16ए द्वारा मामला पंजीकृत कराया गया था. अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो नोएडा में बंद घरों में रेकी कर चोरी करते हैं.

पकड़े गए दोनों आरोपियों में पंकज नाम का आरोपी अपने गैंग का मास्टरमाइंड है, जो पूर्व में चोरी सहित अन्य आधा दर्जन मामलों में जेल जा चुका है. इनके द्वारा अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है और इनकी गैंग में और कुल कितने लोग शामिल हैं, इसकी जानकारी करने में पुलिस जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: अमन विहार थाना के पेट्रोलिंग स्टाफ ने किया सराहनीय कार्य, सोने की चेन छीनकर भाग रहे 2 बदमाशों को दबोचा

नई दिल्ली/ नोएडा: शनिवार को थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस द्वारा घरों में रेकी कर चोरी करने वाले 2 चोरों को बीएचईएल सेक्टर 17 कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों द्वारा वारदात से पूर्व दिन में रेकी करने का काम किया जाता था और फिर मौका देखकर रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था.

चोरी का सामान और नकदी हुई बरामद: पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंकज पुत्र विजय मंडल और सुभाष चंद्र पुत्र पूरन चंद्र के रूप में हुई है. अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई 1 एलईडी टीवी, 1 हाथ घड़ी, 78 पाउच गुटखा, 1 डिब्बा डीबी तंबाकू और 2400 रुपये नकद बरामद हुए हैं.

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उन्होंने बरामद सामान 13 मार्च 2023 को फिल्म सिटी के पीछे बने पंप हाऊस से चोरी किया था. जिसके संबंध में थाना सेक्टर-20 नोएडा में पीड़ित राहुल सिंह निवासी फिल्मसिटी सेक्टर-16ए द्वारा मामला पंजीकृत कराया गया था. अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो नोएडा में बंद घरों में रेकी कर चोरी करते हैं.

पकड़े गए दोनों आरोपियों में पंकज नाम का आरोपी अपने गैंग का मास्टरमाइंड है, जो पूर्व में चोरी सहित अन्य आधा दर्जन मामलों में जेल जा चुका है. इनके द्वारा अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है और इनकी गैंग में और कुल कितने लोग शामिल हैं, इसकी जानकारी करने में पुलिस जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: अमन विहार थाना के पेट्रोलिंग स्टाफ ने किया सराहनीय कार्य, सोने की चेन छीनकर भाग रहे 2 बदमाशों को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.