ETV Bharat / state

दिल्ली में कमजोर पड़ा कोरोना! LNJP अस्पताल में खाली हैं 1700 बेड

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ी है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि LNJP अस्पताल में फिलहाल 1700 बेड खाली पड़े हैं.

1700 empty beds in LNJP Hospital
LNJP अस्पताल में खाली 1700 बेड
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 11:57 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से आ रहे संक्रमित मरीजों के आंकड़े कोरोना के कमजोर पड़ने को लेकर अच्छे संकेत दे रहे हैं. संक्रमण रेट भी लगातार गिर रहा है, वहीं रिकवरी रेट में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं अगर बात करें देश के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल एलएनजेपी की तो मौजूदा समय में अस्पताल में करीब 1700 बेड खाली पड़े हुए हैं.

LNJP अस्पताल में खाली 1700 बेड

'अस्पताल में कम भर्ती हो रहे नए मरीज'

अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि दिल्ली का लोक नायक अस्पताल 2000 बेड की क्षमता वाला अस्पताल है और इस वक्त अस्पताल में 290 के करीब ही मरीज भर्ती हैं, जिसके चलते करीब 1700 बेड खाली पड़े हुए हैं.

डॉक्टर ने बताया कि 15 दिनों पहले तक स्थिति काफी चिंताजनक थी 600 से 700 तक मरीज गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती थे. डॉक्टर ने कहा कि मौजूदा समय में नए मरीज अस्पताल में कब भर्ती हो रहे हैं और जो पुराने मरीज हैं, वह भी जल्दी रिकवर होकर अपने घर जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. संक्रमण दर 4 फ़ीसदी से भी घटकर नीचे पहुंच गई है और रिकवरी रेट 95 फ़ीसदी से ज़्यादा है जो कोरोना के खात्मे को लेकर अच्छे संकेत हैं.

यह भी पढ़ें- LNJP अस्पताल: डॉ. सुरेश कुमार से जानिए वैक्सीन से कैसे आपके शरीर में बनेंगे एंटीबॉडी

सरकार को भेजी वैक्सीन के लिए डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सूची

डॉ सुरेश कुमार ने कहा कि अब सिर्फ केवल वैक्सीन का इंतजार है और इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली है, अस्पताल द्वारा अपने डॉक्टर मेडिकल स्टाफ कर्मचारियों की सूची तैयार कर ली है और एक दिल्ली सरकार और एक केंद्र सरकार को यह सूची भेज दी गई है. जिससे कि वैक्सीन आने पर सबसे पहले फ्रंट लाइन वॉरियर्स तक ये यह पहुंचाई जा सके.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से आ रहे संक्रमित मरीजों के आंकड़े कोरोना के कमजोर पड़ने को लेकर अच्छे संकेत दे रहे हैं. संक्रमण रेट भी लगातार गिर रहा है, वहीं रिकवरी रेट में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं अगर बात करें देश के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल एलएनजेपी की तो मौजूदा समय में अस्पताल में करीब 1700 बेड खाली पड़े हुए हैं.

LNJP अस्पताल में खाली 1700 बेड

'अस्पताल में कम भर्ती हो रहे नए मरीज'

अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि दिल्ली का लोक नायक अस्पताल 2000 बेड की क्षमता वाला अस्पताल है और इस वक्त अस्पताल में 290 के करीब ही मरीज भर्ती हैं, जिसके चलते करीब 1700 बेड खाली पड़े हुए हैं.

डॉक्टर ने बताया कि 15 दिनों पहले तक स्थिति काफी चिंताजनक थी 600 से 700 तक मरीज गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती थे. डॉक्टर ने कहा कि मौजूदा समय में नए मरीज अस्पताल में कब भर्ती हो रहे हैं और जो पुराने मरीज हैं, वह भी जल्दी रिकवर होकर अपने घर जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. संक्रमण दर 4 फ़ीसदी से भी घटकर नीचे पहुंच गई है और रिकवरी रेट 95 फ़ीसदी से ज़्यादा है जो कोरोना के खात्मे को लेकर अच्छे संकेत हैं.

यह भी पढ़ें- LNJP अस्पताल: डॉ. सुरेश कुमार से जानिए वैक्सीन से कैसे आपके शरीर में बनेंगे एंटीबॉडी

सरकार को भेजी वैक्सीन के लिए डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सूची

डॉ सुरेश कुमार ने कहा कि अब सिर्फ केवल वैक्सीन का इंतजार है और इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली है, अस्पताल द्वारा अपने डॉक्टर मेडिकल स्टाफ कर्मचारियों की सूची तैयार कर ली है और एक दिल्ली सरकार और एक केंद्र सरकार को यह सूची भेज दी गई है. जिससे कि वैक्सीन आने पर सबसे पहले फ्रंट लाइन वॉरियर्स तक ये यह पहुंचाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.