नई दिल्ली: दिल्ली में लॉकडाउन के चलते गुरुवार को भी पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जो धारा 144 का उल्लंघन कर रहे थे. गुरुवार को पुलिस की तरफ से ऐसे लोगों के खिलाफ 130 एफआइआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से 4923 लोगों को पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में लिया. इस दौरान 930 गाड़ियां भी जब्त की गई हैं.
दिल्ली पुलिस सख्त
दिल्ली पुलिस के अनुसार लॉक डाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की तरफ से सख्ती की जा रही है. इसका असर भी देखने को मिल रहा है. उल्लंघन करने वाले लोगों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. बीते मंगलवार को 299 और बुधवार को 183 एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं गुरुवार को ऐसे लोगों के खिलाफ 130 एफआईआर दर्ज की गई हैं. पुलिस का कहना है कि अधिकांश लोग धारा 144 एवं लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं. पुलिस ने गुरुवार को 4923 लोगों को हिरासत में लिया लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. इसके अलावा 930 लोगों की गाड़ियों को भी पुलिस ने गुरुवार को जब्त किया है.
13915 पास किये गए जारी
आवश्यक वस्तुओं का लोगों के बीच पहुंचाने वाली सेवाओं को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से मूवमेंट पास जारी किए जा रहे हैं. इस पास की मदद से लोग दिल्ली में गाड़ी चला सकते हैं और दिल्ली के बॉर्डर भी पार कर सकते है. ऐसे 2319 पास मंगलवार को विभिन्न जिला डीसीपी कार्यालय से जारी किए गए थे. बुधवार तक इनकी कुल संख्या 6141 हो गई थी जो गुरुवार को बढ़कर 13915 हो गई है.