नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामलों में अब लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. इसी क्रम में बुधवार को कोरोना के 1,149 नए मरीज मिले, जबकि एक मरीज की मौत हो गई. सरकार की रिपोर्ट के अनुसार, मरीज की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं है. संक्रमण दर 25.98 प्रतिशत से मामूली रूप से घटकर 23.8 प्रतिशत हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 677 मरीज ठीक हुए. 4,827 लोगों ने कोरोना की जांच कराई.
वहीं, नए मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 3,347 हो गई है. इनमें से 1995 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना संक्रमित कुल 203 मरीज और 18 कोरोना के संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 88 मरीज आईसीयू, 70 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 14 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में से 163 मरीज दिल्ली के और 40 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं. 221 मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 944 बेड में से अब सात हजार 723 बेड खाली हैं.
इन अस्पतालों में इतने बेड खालीः इस समय लोकनायक अस्पताल में कोरोना संक्रमित 15 मरीज, बुराड़ी अस्पताल में पांच, इंदिरा गांधी में एक, लेडी हार्डिंग में 14, जीटीबी में छह, सफदरजंग में चार, राम मनोहर लोहिया में दो, बाड़ा हिंदूराव में एक, एम्स में 14, होली फैमिली में नौ, फोर्टिस वसंतकुंज में तीन, सर गंगाराम में 13, वेंकटेश्वरा में तीन और महाराजा अग्रसेन अस्पताल में 12 मरीज भर्ती हैं. इनके अलावा फोर्टिस शालीमार बाग में 11, मैक्स शालीमार बाग में 10, मैक्स साकेत में चार और माता चानन देवी में आठ कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं. इनके अलावा अन्य कई निजी और सरकारी छोटे-बड़े अस्पतालों में कोरोना के एक से लेकर चार मरीज तक भर्ती हैं.