नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 11 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला समेत 11 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. जिनमें से 4 मरीज निजी अस्पताल जबकि 7 मरीज सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं. अब तक गाजियाबाद में 130 डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि जिले में अब तक डेंगू से सिर्फ एक मरीज की मौत हुई है.
जिला सर्विलांस अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक, बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की 53 टीमों ने जिले के 41 इलाकों का भ्रमण कर जायजा लिया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा 1603 घरों का सर्वे किया गया. जिसमें 35 घरों में डेंगू का लारवा मिला. इसमें से तीन लोगों को नोटिस भी जारी किया गया है. हर दिन 50 से अधिक क्षेत्रों में सर्वे कराया जा रहा है. साथ ही जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं.
राकेश कुमार गुप्ता के मुताबिक गाजियाबाद में बुधवार को डेंगू के कुल 11 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें से पांच पुरुष जबकि 6 महिलाएं हैं. डेंगू के सबसे अधिक मामले लोनी में सामने आए हैं. यहां डेंगू के कुल चार मामलों की पुष्टि हुई है. जबकि वसुंधरा में दो, इंदिरापुरम में एक और मोहन नगर में एक मामला सामने आया है. अब तक जो डेंगू के मामले सामने आए हैं, उसमें से अधिकतर मरीज घर पर ही ठीक हो रहे हैं. अभी तक सरकारी अस्पताल में भर्ती हुए किसी भी मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ी है.
ये भी पढ़ें : Dengue threat in Delhi: पहले से बीमारियों से पीड़ित और बुजुर्ग लोगों को डेंगू से अधिक खतरा, जानें डॉक्टर की सलाह