नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच सत्र 2022-23 के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का सफल आयोजन किया. 10वीं की बोर्ड परीक्षा 21 मार्च को खत्म हुई. जबकि बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 5 अप्रैल को समाप्त हुई. बोर्ड की परीक्षा देने के बाद छात्र-छात्राएं अब अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सीबीएसई ने भी बोर्ड परीक्षा के परिणाम के संबंध में कार्य शुरू कर दिया है.
सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले परिणाम न जाएं छात्र: सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. छात्र सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले परिणाम और फेक न्यूज पर न जाए. बोर्ड परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया में जुट गया है. सीबीएसई जब परिणाम जारी करेगा तो वह सीबीएसई की वेबसाइट पर होगा. उन्होंने बताया कि बोर्ड परिणाम मई में जारी होगा. हालांकि उन्होंने तारीक का जिक्र नहीं किया. उनका कहना है कि जल्द ही इस बारे में अधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी.
45 दिन में तैयार होता है बोर्ड परिणाम: बोर्ड परिणाम को तैयार करने में लगभग 30 से 45 दिनों का समय लगता है. अगर गत वर्ष के परिणाम पर गौर करें तो 15 जून तक बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई थी. बोर्ड ने परिणाम 22 जुलाई को जारी किया था. पहली बार ऐसा था जब एक ही दिन दसवीं और बारहवीं दोनों क्लास का परिणाम जारी किया गया था. ऐसे में यह तय है कि इस साल के बोर्ड परिणाम मई के दूसरे सप्ताह के बाद जारी किए जाएंगे.
बोर्ड परीक्षा में कितने छात्रों ने कराया पंजीकरण: सीबीएसई ने बताया है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में कुल 38 लाख 83 हजार 710 बच्चों ने पंजीकरण कराया था. जिसमें से 21 लाख 86 हजार 940 बच्चे दसवीं बोर्ड और 16 लाख 96 हजार 770 बच्चे इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: RBI Monetary Policy : आरबीआई की रेपो रेट में बड़ी राहत, नहीं लगेगा महंगाई का झटका