ETV Bharat / state

दिल्ली : पहली बार 0.14 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में आए 109 केस - दिल्ली में कोरोना की रफ्तार

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर (Reduction In Corona Infection Rate) 0.14 फीसदी हो गई है. यह दिल्ली में कोरोना (Corona ) संक्रमण की अब तक की सबसे कम दर है. बीते 24 घंटे के दौरान 109 नए मामले सामने आए हैं और 8 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, रिकवरी दर लगातार दूसरे दिन 98.13 फीसदी और सक्रिय मरीजों की दर भी लगातार दूसरे दिन 0.12 फीसदी है.

109 cases of corona in 24 hours in Delhi, reduction in infection rate
दिल्ली में कोरोना
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 9:28 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार (Reduction In Corona Infection Rate) लगातार धीमी होती जा रही है. संक्रमण दर और नए मामले दिन-ब-दिन घटते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण दर पहली बार 0.14 फीसदी के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है. वहीं नए मामलों का आंकड़ा बीते दिन के 111 से घटकर 109 हो गया है. अब दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 14,33,475 हो गया है.

दिल्ली में हैं कुल 1767 सक्रिय कोरोना मरीज

इन 24 घंटों के दौरान 131 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं और कोरोना (Corona) को मात देने वालों का कुल आंकड़ा 14,06,760 पर पहुंच चुका है. सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. यह आंकड़ा अब 1767 हो गया है, जो 8 मार्च के बाद से सबसे कम है. आपको बता दें कि दिल्ली में 8 मार्च को सक्रिय मरीजों की संख्या 1730 थी. वहीं सक्रिय मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.12 फ़ीसदी है.

रिकवरी दर लगातार दूसरे दिन 98.13 फीसदी

रिकवरी दर की बात करें, तो यह दर लगातार दूसरे दिन 98.13 फ़ीसदी है. होम आइसोलेशन की बात करें, तो 523 मरीज अभी अपने घरों पर ही इलाज करा रहे हैं. मौत के आंकड़ें देखें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 8 मरीजों की मौत हुई है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,948 हो गया है. आपको बता दें कि बीते दिन मौत का आंकड़ा 7 था.

ये भी पढ़ें-Delhi Vaccination: 25 फीसदी युवाओं को लग गई पहली डोज, कुल संख्या 67.98 लाख


1.74 फीसदी हुई कोरोना मृत्यु दर

बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 77,382 कोरोना (Corona) टेस्ट हुए हैं. इनमें 54,581 टेस्ट RT-PCR माध्यम से और 22,801 टेस्ट एंटीजन माध्यम से किए गए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,10,53,282 हो चुका है. दिल्ली में कंटेनमेंट जोंस की कुल संख्या अभी 2277 है. वहीं कोरोना मृत्यु दर अभी 1.74 फ़ीसदी है.

ये भी पढ़ें: मालवीय नगर : वैक्सीन लगाने में लेट-लतीफी, लोगों ने काटा बवाल

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन लगवाने पर फ्री में हेयर कटिंग और सेविंग, जानिए कहां है ऐसा नाई

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार (Reduction In Corona Infection Rate) लगातार धीमी होती जा रही है. संक्रमण दर और नए मामले दिन-ब-दिन घटते जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण दर पहली बार 0.14 फीसदी के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है. वहीं नए मामलों का आंकड़ा बीते दिन के 111 से घटकर 109 हो गया है. अब दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 14,33,475 हो गया है.

दिल्ली में हैं कुल 1767 सक्रिय कोरोना मरीज

इन 24 घंटों के दौरान 131 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं और कोरोना (Corona) को मात देने वालों का कुल आंकड़ा 14,06,760 पर पहुंच चुका है. सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. यह आंकड़ा अब 1767 हो गया है, जो 8 मार्च के बाद से सबसे कम है. आपको बता दें कि दिल्ली में 8 मार्च को सक्रिय मरीजों की संख्या 1730 थी. वहीं सक्रिय मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.12 फ़ीसदी है.

रिकवरी दर लगातार दूसरे दिन 98.13 फीसदी

रिकवरी दर की बात करें, तो यह दर लगातार दूसरे दिन 98.13 फ़ीसदी है. होम आइसोलेशन की बात करें, तो 523 मरीज अभी अपने घरों पर ही इलाज करा रहे हैं. मौत के आंकड़ें देखें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 8 मरीजों की मौत हुई है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,948 हो गया है. आपको बता दें कि बीते दिन मौत का आंकड़ा 7 था.

ये भी पढ़ें-Delhi Vaccination: 25 फीसदी युवाओं को लग गई पहली डोज, कुल संख्या 67.98 लाख


1.74 फीसदी हुई कोरोना मृत्यु दर

बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 77,382 कोरोना (Corona) टेस्ट हुए हैं. इनमें 54,581 टेस्ट RT-PCR माध्यम से और 22,801 टेस्ट एंटीजन माध्यम से किए गए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,10,53,282 हो चुका है. दिल्ली में कंटेनमेंट जोंस की कुल संख्या अभी 2277 है. वहीं कोरोना मृत्यु दर अभी 1.74 फ़ीसदी है.

ये भी पढ़ें: मालवीय नगर : वैक्सीन लगाने में लेट-लतीफी, लोगों ने काटा बवाल

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन लगवाने पर फ्री में हेयर कटिंग और सेविंग, जानिए कहां है ऐसा नाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.