नई दिल्ली/गाजियाबाद : इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम, नार्दन पेरिफेरल रोड और राज नगर एक्सटेंशन जोनल रोड का काम आचार संहिता लगने के कारण अटक गया है. हैरानी की बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च को ही इन परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. बताया जा रहा है कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा टेंडर में हुई देरी के कारण इन परियोजनाओं का काम अटक गया है.
बताया जा रहा है कि मास्टर प्लान में राजनगर स्टेशन स्थित एलिवेटेड रोड को जोड़ती हुई 45 मीटर चौड़ी यानी 4 लेन की सड़क का निर्माण किया जाना था. इसी रोड पर राज नगर एक्सटेंशन में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण भी किया जाना है. लेकिन आचार संहिता लग जाने की वजह सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है.