नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जिले के लोगों को अगले महीने मेट्रो और सिविलियन एयरपोर्ट टर्मिनल की सौगात मिलने जा रही है. 8 मार्च को पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे.
अगले महीने के 8 मार्च को मेट्रो और सिविलियन एयरपोर्ट टर्मिनल की सौगात गाजियाबाद के लोगों को मिलने जा रही है. कई दिनों से उद्घाटन की बाट जोह रहे गाजियाबाद मेट्रो और हिंडन एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस मौके पर 32 हजार करोड़ रुपये की लागत वाले दिल्ली मेरठ हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का भी शिलान्यास किया जाएगा. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री साहिबाबाद के सिकंदरपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में इन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
इस संबंध में बीजेपी महानगर अध्यक्ष मान सिंह गोस्वामी ने बताया कि पहले प्रधानमंत्री नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे. उसके बाद हिंडन एयरपोर्ट के सिविलयन टर्मिनल का उद्घाटन सिकंदरपुर गांव में होगा.
यहां पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बीजेपी संगठन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस अवसर पर करीब 2 लाख कार्यकर्ताओं के जुटने की भी उम्मीद जताई जा रही है.