गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के राजनगर इलाके में कलेक्ट्रेट के सामने वाले रोड पर एक ट्रक और ऑटो की मामूली टक्कर हो गई. जिसमें किसी को चोट नहीं आई, लेकिन ऑटो और उसके पास में खड़ी गाड़ी में से कुछ लड़के उतरे और ट्रक ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया. सारा कुछ रोड पर हो रहा था और ट्रक ड्राइवर पिट रहा था, लेकिन किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की.
मौके पर पहुंची पुलिस
हालांकि इस बीच पुलिस भी आ गई और पुलिस ने माजरा शांत कराया. इस बीच लड़के भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. मामले में एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है और वीडियो के आधार पर आरोपी युवकों की पहचान करके उन पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.