नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर से दो स्कूली छात्राएं 4 दिन से लापता है. परिजन का आरोप है कि वे लगातार थाने के चक्कर काट रहे हैं लेकिन थाने से कोई जवाब नहीं मिल रहा है. पुलिस ने बस एफआईआर दर्ज करके मामले में इतिश्री कर ली है.
बता दें कि मोदीनगर इलाके में ही करीब साल भर पहले छात्रा की गुमशुदगी के मामले में पुलिस ने लापरवाही बरती थी, जिसके बाद पूरी कोतवाली को लाइन हाजिर कर दिया गया था. वहीं उत्तर प्रदेश की पुलिस पर लगातार गुमशुदगी के मामले में संवेदनहीन रवैया अपनाने के आरोप लगते रहते हैं.
थाने के चक्कर काट रहे हैं परिजन
एक बार फिर ऐसा ही मामला मोदीनगर से सामने आया है. इलाके में रहने वाली नौवीं क्लास की 2 छात्राएं 21 तारीख को स्कूल गई थी और घर वापस नहीं लौटी. मामले में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई. वहीं परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस कोई पुख्ता जवाब नहीं दे रही है और ना ही मामले में किसी तरह की पूछताछ की गई है. ऐसे में परिजन लगातार थाने के चक्कर काट रहे हैं.
'FIR दर्ज कर जांच पड़ताल जारी'
हालांकि इस मामले में एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस सभी उचित कार्रवाई कर रही है और बच्चों की तलाश की जा रही है. उनका कहना है कि अगर मामले में थाना स्तर पर किसी भी तरह की लापरवाही हुई होगी तो उसमें भी कार्रवाई की जाएगी लेकिन पहली प्राथमिकता बच्चों को तलाशने की है. जिस पर गंभीर कदम उठाए जा रहे हैं.