नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में रोड बाधित कर जन्मदिन मनाना चार युवकों को भारी पड़ गया. दरअसल इन युवकों के केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उन्हें सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. इन युवकों ने फेज वन क्षेत्र में रविवार देर रात कॉलेज के बाहर रोड पर चौकी रखकर जन्मदिन मनाया था.
बताया गया कि इस दौरान युवक शराब के नशे में थे. इस घटना का वीडियो सोमवार को कई सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था. इसके बाद सोशल मीडिया पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई, जिस पर पुलिस नें युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
थाना फेज वन के प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि आरोपी युवकों की पहचान न्यू अशोक नगर निवासी कपिल, मनीष पटवा, अनूप त्रिपाठी और शनि कुमार के रूप में हुई है. युवकों ने पूछताछ में बताया कि दो अक्टूबर को मनीष पटवा का जन्मदिन होता है. जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए मनीष के दोस्तों ने उसे बीच सड़क पर चौकी रखकर केक काटने की सलाह दी.
योजना के मुताबिक, चारों न्यू अशोक नगर से सेक्टर एक पहुंचे और रास्ते में चौकी रखकर केक काटा. युवकों ने इस घटना की वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी. इसके बाद यह वायरल हुआ और किसी ने इसमें नोएडा पुलिस को टैग कर दिया. युवकों के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी निकाली जा रही है.
यह भी पढ़ें-Delhi Metro Viral Video: मेट्रो में किसिंग, मारपीट के बाद अब 'डांस' करती लड़की का वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें-गांधी जयंती पर खादी इंडिया स्टोर में लोगों ने की जमकर खरीदारी, जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेताओं ने किया प्रमोट