नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाने की पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शादी समारोह में मामूली कहासुनी के बाद बीच-बचाव करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया था. मामला सामने आने के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी, जिसके बाद जिला न्यायालय में आत्मसमर्पण करने जा रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, 10 मई को हैबतपुर गांव में एक शादी समारोह था. इसमें आरोपी धर्मेंद्र यादव ने छोटेलाल नामक व्यक्ति से शराब पीकर झगड़ा कर लिया, जिसके बाद तवीस यादव ने वहां पर आकर बीच-बचाव करने की कोशिश की और शादी में खलल न डालने की बात कही. इसके बाद लोग शादी में व्यस्त हो गए, लेकिन धर्मेंद्र को यह बात नागवार गुजर गई. इसके बाद आरोपी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से तवीस यादव के सीने में गोली मारकर फरार हो गया. दरअसल यह झगड़ा तवीस की बहन की शादी में हुआ और वह रिश्ते में छोटेलाल का मामा लगता था.
यह भी पढ़ें-12 किलोमीटर तक सीसीटीवी फुटेज को ट्रैक कर पुलिस ने दो रिसीवर सहित चार स्नैचरों को किया गिरफ्तार
घायल अवस्था में परिजन तवीस यादव को अस्पताल लेकर गए जहांपर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीमें भी गठित की गईं. शुक्रवार को धर्मेंद्र यादव जिला न्यायालय सूरजपुर में आत्मसमर्पण करने के इरादे से पहुंचा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बिसरख पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयोग की गई पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी को फिलहाल जेल भेज दिया गया है. साथ ही यह भी सामने आया है कि वह पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है.
यह भी पढ़ें-Crime In Delhi : स्पेशल सेल ने हत्या की कोशिश के मामले में फरार आरोपी को दबोचा