नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में नौजवान जैतपुर गोल चक्कर पर इकट्ठा हुए और शिक्षा और रोजगार की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय तक जुलूस निकाला. इस दौरान प्राधिकरण कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की गई और मुख्यमंत्री और प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नाम अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
प्रदर्शन के दौरान प्रशांत भाटी ने कहा कि रोजगार का सवाल सबसे महत्वपूर्ण है. हम जिलाधिकारी के माध्यम से रोजगार पर प्राधिकरण स्तर पर अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों के लिए नीति बनाए जाने को लेकर ज्ञापन सौंप रहे हैं. इसी तरह प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी को संबोधित रोजगार की नीति को बनाए जाने को लेकर ज्ञापन सौपा गया. धरनास्थल पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी रजनीकांत ने मुख्य कार्यपालिका अधिकारी के नाम ज्ञापन लिया और एसडीएम सदर ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिया. इस दौरान नौजवानों के रोजगार के मुद्दे पर आयोजित धरने में बड़ी संख्या में किसान और महिलाएं भी शामिल हुई.
किसान सभा के प्रवक्ता डॉ. रुपेश वर्मा ने कहा कि मंगलवार का धरना नौजवानों के लिए रोजगार की मांग को लेकर आयोजित किया गया. इसके माध्यम से तीन सितंबर 2010 के शासनादेश को लागू करने की मांग की जा रही है. साथ ही नए भूमि अधिग्रहण कानून में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित प्रत्येक परिवार के बालिग सदस्य के रोजगार के प्रावधान को लागू करने की मांग भी की गई है. उन्होंने कहा कि हम सभी चारों मांगों 10% आबादी प्लॉट, रोजगार, भूमिहीनों का प्लॉट और नए भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने की मांग पर अड़े हुए हैं. जब तक चारों समस्याओं का हल नहीं हो जाता, धरना समाप्त नहीं होगा.
वहीं जय जवान जय किसान संगठन के नेता सुनील फौजी ने कहा कि हम लगातार आंदोलन के कर रहे हैं और मुद्दों को हल करवा कर ही दम लेंगे. इस दौरान नौजवान नेता मोहित यादव ने कहा कि यह लड़ाई नीतिगत फैसलों को लेकर शुरू की गई है. हम लोग किसी एक फैक्ट्री में रोजगार का सवाल नहीं उठा रहे, बल्कि प्राधिकरण क्षेत्र में स्थापित सभी औद्योगिक संस्थानों, शिक्षा संस्थानों और प्रधिकरण में रोजगार के अवसरों में भूमि अधिग्रहण से प्रभावित परिवारों के प्रत्येक बालिग सदस्य को योग्यता के अनुसार सेवा आयोजित करने की अनिवार्य नीति की मांग कर रहे हैं.
उनके अलावा किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि मंगलवार को किसानों के धरने को 98 दिन हो गए. ग्रेटर नोएडा के 50 से अधिक गांवों के किसान व महिलाएं, अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण कार्यालय पर धरने कर बैठे हैं. जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर रहे हैं और विधायक व सांसद अपने कारोबार में मशगूल हैं. उनके पास किसानों की समस्याओं को हल करने का समय नहीं है. मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने दो-तीन दिन में बातचीत का आश्वासन दिया है. इसमें उन्होंने जन प्रतिनिधियों को शामिल करने की बात भी कही है.
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: सेक्टर डेल्टा 2 की खस्ताहाल और टूटी सड़कों से लोग परेशान, धरना प्रदर्शन की चेतावनी