ETV Bharat / state

ससुराल से लापता हुआ युवक नोएडा में मोमोज खाते हुए मिला, परिवार ने ली राहत की सांस

कुछ महीने पहले ससुराल से लापता हुआ युवक नोएडा में मिला. इससे पहले युवके के घरवालों ने अपने समधी के खिलाफ बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी.

Youth missing from in laws house found in Noida
Youth missing from in laws house found in Noida
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 10:10 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: बिहार के भागलपुर का एक युवक 31 जनवरी 2023 को ससुराल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. लापता युवक निशांत के साले रवि शंकर सिंह ने इस मामले में स्थानीय सुल्तानगंज थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया, जबकि निशांत के पिता ने अपने समधी और उनके बेटे पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इस घटना के चार माह बाद निशांत के साले ने उसे नोएडा में मोमोज खाते हुए पाया. इसके बाद वह अपने जीजा को लेकर भागलपुर गया.

नोएडा एसीपी सौम्या सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है पर किसी ने भी इस मामले को लेकर स्थानीय थाने में शिकायत नहीं की है. संबंधित युवक शारीरिक रूप से काफी कमजोर है. बताया जा रहा है कि जब उसे देखा गया तो वह गंदे कपड़ों में था और लोगों से मोमोज खिलाने के लिए कह रहा था. यह देख रवि शंकर ने दुकानदार से उसे मोमोज खिलाने के लिए कहा. लेकिन जब रवि शंकर ने उसे ध्यान से देखा तो पता चला कि यह उसका जीजा निशांत ही है. पूछने पर उसने अपना नाम निशांत और पता ध्रुवगंज नवगछिया बताया. बताया गया कि निशांत के शरीर की ऐसी हालत हो गई थी कि वह पहचान में ही नहीं आ रहा था. इसके बाद रवि शंकर ने निशांत की तस्वीर खींचकर घर भेजी, तब जाकर दोनों परिवारों ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें-Noida society dress code: हिमसागर अपार्टमेंट सोसाइटी में लुंगी और नाइटी पहन कर टहलने पर रोक!

थाना सेक्टर-113 के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि निशांत कुमार मानसिक और शारीरिक रूप से काफी कमजोर हो गए हैं. बीट की पुलिस टीम उन्हें वहां 15 दिनों से घूम-घूमकर मांग कर खाते देख रही थी. निशांत को उनके साले, नोएडा में रहने वाले अन्य परिचितों की मदद से लेकर भागलपुर के लिए रवाना हो गए हैं. मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें-Spa Center In Ghaziabad: मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 7 महिलाओं को किया गया रेस्क्यू

नई दिल्ली/नोएडा: बिहार के भागलपुर का एक युवक 31 जनवरी 2023 को ससुराल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. लापता युवक निशांत के साले रवि शंकर सिंह ने इस मामले में स्थानीय सुल्तानगंज थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया, जबकि निशांत के पिता ने अपने समधी और उनके बेटे पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इस घटना के चार माह बाद निशांत के साले ने उसे नोएडा में मोमोज खाते हुए पाया. इसके बाद वह अपने जीजा को लेकर भागलपुर गया.

नोएडा एसीपी सौम्या सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है पर किसी ने भी इस मामले को लेकर स्थानीय थाने में शिकायत नहीं की है. संबंधित युवक शारीरिक रूप से काफी कमजोर है. बताया जा रहा है कि जब उसे देखा गया तो वह गंदे कपड़ों में था और लोगों से मोमोज खिलाने के लिए कह रहा था. यह देख रवि शंकर ने दुकानदार से उसे मोमोज खिलाने के लिए कहा. लेकिन जब रवि शंकर ने उसे ध्यान से देखा तो पता चला कि यह उसका जीजा निशांत ही है. पूछने पर उसने अपना नाम निशांत और पता ध्रुवगंज नवगछिया बताया. बताया गया कि निशांत के शरीर की ऐसी हालत हो गई थी कि वह पहचान में ही नहीं आ रहा था. इसके बाद रवि शंकर ने निशांत की तस्वीर खींचकर घर भेजी, तब जाकर दोनों परिवारों ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें-Noida society dress code: हिमसागर अपार्टमेंट सोसाइटी में लुंगी और नाइटी पहन कर टहलने पर रोक!

थाना सेक्टर-113 के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि निशांत कुमार मानसिक और शारीरिक रूप से काफी कमजोर हो गए हैं. बीट की पुलिस टीम उन्हें वहां 15 दिनों से घूम-घूमकर मांग कर खाते देख रही थी. निशांत को उनके साले, नोएडा में रहने वाले अन्य परिचितों की मदद से लेकर भागलपुर के लिए रवाना हो गए हैं. मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें-Spa Center In Ghaziabad: मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, 7 महिलाओं को किया गया रेस्क्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.