नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में पॉकेट में शराब की बोतल फूटने से 25 साल के मनीष यादव की जान चली गई. वहीं परिजनों का आरोप है कि मनीष की हत्या की गई है. हालांकि पुलिस हत्या की बात से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में लापरवाही से मौत का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.
दोस्त के यहीं हुई थी मारपीट
पीड़ित परिवार के मुताबिक मनीष यादव न्यू अशोक नगर में अपने दोस्त के यहां गया था, जहां बिल्डिंग में रहने वाले एक परिवार से उसका किसी बात को लेकर कहासुनी हो गया. जिसके बाद परिवार के लोग और मकान मालिक ने मनीष की पिटाई कर दी. इस बात की जानकारी जब उन्हें हुई, तो वे लोग मनीष के पास पहुंचे, जहां मनीष यादव बेहोश पड़ा था. उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस पूरी घटना पर पुलिस का कहना है कि मनीष अपने दोस्त के यहां गया था, जहां से वापस जाने के दौरान उसने एक टॉयलेट का इस्तेमाल किया. जिसको लेकर कहासुनी और धक्का मुक्की हो गई. इसी धक्का मुक्की में मनीष गिर पड़ा और उसके पॉकेट में रखा शराब का बोतल फुट गया और कांच उसके पैर में चुभ गया, ज्यादा खून निकलने से उसकी मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि परिजनों के आरोपो की जांच की जा रही है.