नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शादी के पंडाल के भीतर जश्न में गोली चलाई गई. गोली चलाने का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू की और आरोपी तक पहुंच गई. वीडियो टीला शाहबाजपुर गांव का बताया जा रहा है. यह इलाका लोनी बॉर्डर में आता है. फिलहाल, आरोपी पुलिस की हिरासत में है. मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.
दरअसल, गोली जहां पर चलाई गई वह एक शादी का पंडाल था. गोली चलाने के बाद वह डांस करने लगता है. वह लोगों को दिखाना चाहता है कि कितना टशनबाज है. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने उसकी टशन बाजी निकाल दी. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. आगे की पूछताछ की जा रही है. उसके दूसरे साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.
आरोपी का नाम पवन भाटी है, जो इलाके का ही रहने वाला है. पुलिस द्वारा यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसके साथ इस मामले में और कौन लोग थे. इसके अलावे हथियार भी बरामद करने की कोशिश की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा कि वह हथियार कहां से लिया था? जानकारी के मुताबिक, हथियार अवैध है. कुल मिलाकर शादी के पंडाल में इस तरह की गोलीबारी बड़ी वारदात की वजह बन सकती थी.
एसीपी रवि प्रकाश के मुताबिक, सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुई, जिसमें एक प्रोग्राम में एक युवक फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहा है. जांच करने पर पाया गया कि यह वीडियो गांव टीला शहबाजपुर थाना लोनी बॉर्डर का है. फायरिंग करने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.