ETV Bharat / state

Youth Committed Suicide: गाजियाबाद में अपनी मोहब्बत साबित करने के लिए छात्र ने की खुदकुशी, बनाया वीडियो - क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र

गाजियाबाद में एक बीबीए के छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी की है, जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में युवक कहता नजर आ रहा है कि उसके पास अपनी मोहब्बत साबित करने के लिए दूसरा और कोई रास्ता नहीं है. Young Man Committed Suicide In Ghaziabad

Young Man Committed Suicide In Ghaziabad
Young Man Committed Suicide In Ghaziabad
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 10, 2023, 2:04 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में एक युवक ने वीडियो बनाकर अपनी जान दे दी. वीडियो में युवक अपने मोहब्बत को साबित करने की बात कहता नजर आ रहा है. मृतक बीबीए का छात्र है. वीडियो में युवक कह रहा है 'तुम्हें लगता है कि मैं तुम्हें प्यार नहीं करता, मेरे पास मोहब्बत को साबित करने के लिए कोई और रास्ता नहीं है.'

घटना रविवार की बताई जा रही है. पुलिस ने जब मृतक का मोबाइल फोन खंगाला तब उन्हे यह वीडियो मिली. बताया जा रहा है कि छात्र किसी लड़की से मोहब्बत करता था. लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया और इसलिए उसने आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने कहा कि अपनी मोहब्बत साबित करने के लिए उसके पास कोई और रास्ता नहीं बचा है, इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में 12वीं की छात्रा ने स्कूल की तीसरी मंजिल से की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर

पुलिस को शक है कि छात्र खुदकुशी करने से पहले नशे में था. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है, लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कई बातें साफ हो पाएंगी. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. गौरतलब है कि, कुछ महीने पहले राजधानी दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित दिल्ली सरकार के स्कूल की 12वीं की छात्रा ने भी आत्महत्या की कोशिश की, जिसमें स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गई थी. घायल अवस्था में छात्रा को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था, जहां इलाज के बाद सुधार होने पर उसे घर भेजा गया.

यह भी पढ़ें- Women Constable Death: दिल्ली में महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में लटकी मिली लाश

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में एक युवक ने वीडियो बनाकर अपनी जान दे दी. वीडियो में युवक अपने मोहब्बत को साबित करने की बात कहता नजर आ रहा है. मृतक बीबीए का छात्र है. वीडियो में युवक कह रहा है 'तुम्हें लगता है कि मैं तुम्हें प्यार नहीं करता, मेरे पास मोहब्बत को साबित करने के लिए कोई और रास्ता नहीं है.'

घटना रविवार की बताई जा रही है. पुलिस ने जब मृतक का मोबाइल फोन खंगाला तब उन्हे यह वीडियो मिली. बताया जा रहा है कि छात्र किसी लड़की से मोहब्बत करता था. लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया और इसलिए उसने आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने कहा कि अपनी मोहब्बत साबित करने के लिए उसके पास कोई और रास्ता नहीं बचा है, इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में 12वीं की छात्रा ने स्कूल की तीसरी मंजिल से की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर

पुलिस को शक है कि छात्र खुदकुशी करने से पहले नशे में था. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है, लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कई बातें साफ हो पाएंगी. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. गौरतलब है कि, कुछ महीने पहले राजधानी दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित दिल्ली सरकार के स्कूल की 12वीं की छात्रा ने भी आत्महत्या की कोशिश की, जिसमें स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गई थी. घायल अवस्था में छात्रा को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था, जहां इलाज के बाद सुधार होने पर उसे घर भेजा गया.

यह भी पढ़ें- Women Constable Death: दिल्ली में महिला कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में लटकी मिली लाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.