नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के हसनपुर डिपो के पास मजार के बचे हुए हिस्से पर कार्रवाई करने के लिए एक बार फिर दिल्ली नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची है. सड़क पर बने मजार को पूरी तरीके से हटाने की कार्रवाई की जा रही है. सड़क पर आवाजाही रोक दी गई है. ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. यातायात को सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के जवान वहां तैनात किये गए हैं. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.
आपको बता दें कि कोर्ट के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है. गुरुवार को भी मजार पर कार्रवाई की गई थी. मजार के पक्के स्ट्रक्चर को बुलडोजर से गिरा दिया गया था. हालांकि कब्र को कंक्रीट और ग्रिल से सुरक्षित कर दिया गया था, लेकिन बताया जा रहा है कि आज उस ढांचे को भी हटाया जा रहा है. मजार को पूरी तरीके से हटाने की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में 10 साल की सजा
गौरतलब है कि शाहदरा से टेल्को फ्लावर की तरफ जाने वाली सड़क पर हसनपुर डिपो के पास बनी मजार को हटाने का निर्देश कोर्ट ने दिया था. लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इस पर कार्रवाई नहीं की जा रही थी. लेकिन गुरुवार को कार्रवाई शुरू की गई और मजार के पक्के स्ट्रक्चर को ढाह दिया गया. सड़क पर बने मजार से यातायात प्रभावित हो रहा था. लोगों को जाम से जूझना पड़ता था. लोगों की तरफ से भी मजार को हटाने की लगातर मांग की जा रही थी. मजार को लेकर राजनीति भी लगातार हो रही थी. हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग कई बार प्रदर्शन भी कर चुके हैं.