नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं. वह क्षेत्र में सैनिटाइजर के छिड़काव के साथ-साथ सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित कर रहे हैं. महामारी के इस विषम परिस्थितियों में भी काम कर रहे निगम कर्मचारियों का रघुबरपुरा वार्ड के लोगों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया. महिलाओं ने निगम कर्मचारियों को तिलक लगाकर सम्मानित किया.
उन्होंने कहा कि निगम कर्मचारियों के इसी सराहनीय काम की वजह से स्थानीय लोगों ने कर्मचारियों का स्वागत किया. स्थानीय लोगों ने भी निगम कर्मचारियों के कामों पर संतोष जताया.