नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेनो वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. नीचे गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसको इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत शाहबेरी में बालाजी एनक्लेव में एक महिला ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी, जिसके बाद महिला बिजली के तारों में अटकते हुए नीचे गिर गई, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस और अन्य लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उसका उपचार चल रहा है.
बिसरख थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहबेरी के बालाजी एनक्लेव में महिला गजाला (21 वर्ष) अपने पति रिहान के साथ रहती है. रिहान शाहबेरी में ही सैलून की दुकान चलाता है. शनिवार को रेहान अपनी सैलून की दुकान पर काम करने के लिए चला गया, जिसके बाद उसकी पत्नी ने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. इसके बाद महिला नीचे गिरते हुए बिजली के तारों में अटक गई और तारों से अटकती हुए जब महिला नीचे गिरी तो वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए यथार्थ अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. महिला ने किस वजह से बिल्डिंग से छलांग लगाई यह अभी ज्ञात नहीं हो पाया है. शाहबेरी में महिला अपने पति के साथ किराए पर रहती थी. महिला का पति पास में ही सैलून की दुकान चलाता है जबकि महिला घर पर हाउसवाइफ है.