नई दिल्ली/नोएडा: विदेश में पढ़ाई कर रही महिला ने एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए नोएडा के सेक्टर-20 थाने में रविवार को मामला दर्ज कराया है. हालांकि जांच में मामला सिर्फ मारपीट का निकला. पुलिस इसी आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है और कहा है कि महिला और आरोपी एक दूसरे को बीते कई साल से जानते हैं और पढ़ाई के दौरान लंदन में साथ भी रह चुके हैं.
दरअसल नोएडा निवासी महिला लंदन में रहकर पढ़ाई करती है. काफी समय पहले उसकी शादी एक अधिवक्ता से हो चुकी है. महिला का आरोप है कि बीते दिनों एक युवक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान सामने आया कि जिस युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगा है, वह शिकायतकर्ता महिला से पूर्व से परिचित है.
दोनों यूके में साथ रहकर पढ़ाई कर चुके हैं. दोनों ने कई देशों की यात्रा भी साथ में की है. मामले के तह तक जाने के दौरान यह बात निकल कर सामने आई कि दुष्कर्म का आरोप निराधार है. किसी बात को लेकर दोनों में मारपीट हुई थी. अन्य आरोपों पर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला के पति ने आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग नोएडा पुलिस से की है. फिलहाल इस मामले मे किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.
महिला से 12 लाख की ठगी: वहीं एक अन्य मामले में पार्ट टाइम नौकरी कर घर बैठे लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक महिला से 12 लाख रुपये की ठगी कर ली. टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़कर ठगी को अंजाम दिया गया. महिला ने ठगी की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है. शिकायत में सेक्टर-143 स्थित लॉजिक्स ब्लॉसम ग्रीन सोसाइटी निवासी महिला ने बताया कि बीते दिनों उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें घर बैठे पार्ट टाइम नौकरी कर टास्क पूरा कर पैसा कमाने की बात कही गई थी. मैसेज में दिए गए नंबर पर रिप्लाई करने के बाद जालसाजों ने उन्हें महिला को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया.
यह भी पढ़ें-50 साल की एक महिला से चलती ऑटो में लूट, आरोपी ड्राइवर और रिसीवर गिरफ्तार
प्रारंभिक टास्क पूरा करने के बाद महिला को कुछ मुनाफा भी मिला, जिसके बाद प्रीपेड टास्क का हवाला देकर महिला को निवेश करने के लिए कहा गया. इसे टास्क का हिस्सा बताया गया और मुनाफा होने की बात कही गई. झांसे में आने के बाद महिला ने कई बार में कुल 12 लाख रुपये जालसाज द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए. महिला पर जब और पैसे निवेश करने का दबाव बनाया जाने लगा तो उसे ठगी की आशंका हुई. पैसे वापस मांगने पर जालसाजों ने पूरी तरह से संपर्क तोड़ दिया. शिकायतकर्ता महिला एक फिटनेस क्लास की संचालिका है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड का खर्च मेंटेन करने के लिए स्नैचिंग करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया