नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित एक हाऊसिंग सोसायटी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने (Woman dies under suspicious circumstances) का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि उसे आखिरी बार घर की बालकनी में देखा गया था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को घायल अवस्था में करीब के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-2 स्थित जेकेजी पाम कोर्ट के बी 2/707 में रहने वाली कविता (31) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को उपचार के लिए पास के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया. मौके से सुसाइड नोट जैसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है और पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-आदर्श नगरः संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पति-पत्नी के बीच कुछ दिनों से चल रहा था विवाद
बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि गौर सिटी 2 में एक महिला की मौत की खबर मिली थी, जिसकी पहचान कविता के रूप में हुई है. मामले में जांच और आगे की कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले इजराइल एंबेसी में भी दिल्ली पुलिस में कार्ररत हेड कॉन्स्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस मामले में भी मौके से को सुसाइड नोट नहीं मिला था. हालांकि बाद में, हेड कॉन्स्टेबल के घर में विवाद होने की बात सामने आई थी.
यह भी पढ़ें-इजरायल एंबेसी में तैनात दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत