नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के गोल चक्कर में एक महिला गंभीर हालत में मिली. महिला की गर्दन और हाथ पर चाकू से हमला किया गया था और उसके शरीर से खून बह रहा था. उसे गंभीर हालत में ऑटो चालक ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
दरअसल, दादरी थाना क्षेत्र के बील अकबरपुर स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल गोल चक्कर पर रविवार दोपहर एक महिला गंभीर हालत में सड़क पर मदद की गुहार लगा रही थी. उसके शरीर से खून बह रहा था. उसकी गर्दन और हाथ पर चाकू से हमला किया गया था. महिला की स्थिति को देखते हुए आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. तभी एक ऑटो चालक की मदद से महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घायल महिला को नजदीकी अशोक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. महिला ने बताया कि उसका नाम सुनीता है और वह मदनगिरी दिल्ली की रहने वाली है. उसके देवर और उसके पति ने उसको जान से मारने की नीयत से हमला किया था. तभी वहां पर एक अन्य महिला ने आकर शोर मचा दिया, जिसके बाद उसके पति और देवर वहां से उसे गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए. ऑटो चालक ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे दादरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर किया गया. इसके बाद महिला को जिला अस्पताल नोएडा भेज दिया गया है.
ऑटो चालक अरशद ने बताया कि वह दादरी से सिकंदराबाद के लिए ऑटो चलाता है. दोपहर में जब वह ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के पास पहुंचा तो महिला सड़क पर मदद के लिए गुहार लगा रही थी. उसने पास जाकर देखा तो महिला लहूलुहान थी. उसने कपड़ा निकाल कर महिला के घाव पर लगाया और गंभीर हालत में महिला को अपने ऑटो से कोट गांव के पास स्थित अशोक हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया. उसने बताया कि महिला घायल स्थिति में बता रही थी कि उसके पति और देवर ने उस पर जान से मारने की नियत से हमला किया है, जिसमें वह घायल हुई है.
ये भी पढे़ंः Umesh Pal Murder Case: दिल्ली में 15 दिन छिपा था माफिया अतीक अहमद का बेटा, शरण देने वाले तीन अरेस्ट