नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. यहां लोग कई दिनों से तेज धूप के चलते लोग ठंड से राहत महसूस कर रहे थे लेकिन रविवार की सुबह से आसमान में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी हुई. इससे लोगों ने एक बार फिर लोगों ने ठंड महसूस की. कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है.
रविवार सुबह नोएडा में आसमान में अचानक काले बादल छाए, जिसके बाद तेज हवाएं चलने लगी. देखते ही देखते बारिश शुरू हुई और लोग बारिश ने बचने के लिए छांव ढूंढते नजर आए. अब बारिश होने के कारण बढ़ी ठंड ने लोगों को अधिक गर्म कपड़े और ठंड से बचाव करने के तरीके अपनाने पर मजबूर कर दिया है. नोएडा में बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखी गई जो 19 डिग्री सेल्सियस से लुढ़ककर 12 डिग्री सेल्सियस पर आ गया.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, कई जगहों पर हुई बूंदाबांदी, अब बढ़ेगी ठिठुरन
वहीं एक स्थानीय निवासी ने बताया कि, सुबह मौसम बहुत अच्छा था. लेकिन अचानक हुई हल्की बारिश ने मौसम का रुख बदल दिया है. बता दें कि रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे मौसम का मिजाज बदल गया है. इससे तापमान में गिरावट की संभावना जताई जा रही है. वहीं, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि मौसम विभाग ने 29 जनवरी को बारिश होने की संभावना पहले ही जताई थी. बारिश के बाद अब नोएडा सहित दिल्ली में भी ठंड के दोबारा दस्तक देने और तापमान में गिरावट होने की संभावना है, जिससे लोगों को ठंड के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें-Delhi Weather Update: कई इलाकों में हल्की बारिश, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड