ETV Bharat / state

गाजियाबाद में चलती कार से लहराया हथियार, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने 4 युवकों को दबोचा - ACP Nimesh Patil

गाजियाबाद में शुक्रवार को कार सवार युवक ने हाईवे पर सरेआम हथियार लहरा दिया. इसके बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. Weapon waved on highway in Ghaziabad, delhi ncr latest news

Weapon waved on highway in Ghaziabad
Weapon waved on highway in Ghaziabad
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 18, 2023, 2:19 PM IST

हाईवे पर लहराया गया हथियार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक कार सवार युवक द्वारा हथियार लहराने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और गाड़ी का पता लगा मामले में चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया. साथ कार को भी सीज कर दिया गया है.

एसीपी निमेष पाटिल के मुताबिक, शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें देखा गया गया कि कार में बैठे चार युवकों में से एक युवक ने कार से पिस्टल लहराई. इसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया गया. फिलहाल उनके खिलाफ सीआरपीसी (कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर) और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में मकान के किराए को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

जानकारी के मुताबिक यह घटना दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर घटी. यह हाइवे काफी व्यस्त रहता है. युवक ने जैसे ही पिस्टल गाड़ी से बाहर निकाली, किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया. हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी गाजियाबाद में हाईवे पर लोग कई बार रील बनाने आदि के लिए जेल की हवा खा चुके हैं. ऐसे लोगों के चलते पुलिस को अधिक सतर्कता बरतनी होती है, क्योंकि इन लोगों की लापरवाही का खामियाजा किसी और को भुगतना पड़ सकता है. हालांकि इसके लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी भी रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें-शादी में पैसा लूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, नाराज दोस्तों ने नाबालिग को मारा चाकू

हाईवे पर लहराया गया हथियार

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक कार सवार युवक द्वारा हथियार लहराने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और गाड़ी का पता लगा मामले में चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया. साथ कार को भी सीज कर दिया गया है.

एसीपी निमेष पाटिल के मुताबिक, शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें देखा गया गया कि कार में बैठे चार युवकों में से एक युवक ने कार से पिस्टल लहराई. इसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया गया. फिलहाल उनके खिलाफ सीआरपीसी (कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर) और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में मकान के किराए को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

जानकारी के मुताबिक यह घटना दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर घटी. यह हाइवे काफी व्यस्त रहता है. युवक ने जैसे ही पिस्टल गाड़ी से बाहर निकाली, किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया. हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी गाजियाबाद में हाईवे पर लोग कई बार रील बनाने आदि के लिए जेल की हवा खा चुके हैं. ऐसे लोगों के चलते पुलिस को अधिक सतर्कता बरतनी होती है, क्योंकि इन लोगों की लापरवाही का खामियाजा किसी और को भुगतना पड़ सकता है. हालांकि इसके लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी भी रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें-शादी में पैसा लूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, नाराज दोस्तों ने नाबालिग को मारा चाकू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.