नई दिल्ली: राजधानी के अधिकतर इलाकों में इन दिनों लोग पानी के लिए हाहाकार करने को मजबूर है. कहीं टैंकर पर महिलाओं का गुस्सा फूट रहा है तो कहीं बिना पानी के ही हजारों रुपये का बिल लोगों के घरों में आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि दिल्ली में बिजली-पानी के वादे को AAP पूरी तरह से निभा नहीं पा रही. ऐसा ही कुछ कहना है यमुनापार के घोंडा विधानसभा के लोगों का. जहां पानी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
'आता है बदबूदार पानी'
आलम ये है कि अव्वल तो पानी नहीं आता और आ भी जाए तो इतना गंदा और बदबूदार जिसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इसी गंदे पानी को बिल चुका रहे हैं इस इलाके के लोग और हर दिन सरकार से समस्या के निदान की अपील कर रहे हैं.
'हजारों में आता है पानी का बिल'
गोंडा विधानसभा में रह रहे लोगों ने बताया कि इलाके में पीने के पानी की बड़ी समस्या है. घरों में आने वाला दिल्ली जल बोर्ड का पानी पीने लायक नहीं है. पानी में झाग के साथ बदबू भी आती है. इस गंदे पानी के इस्तेमाल से लोग बीमार हो रहे है. पेट संबंधी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं साथ ही त्वचा रोग भी बढ़ते जा रहे हैं. लोगों ने बताया कि गंदे पानी का बिल भी उन्हें चुकाना पड़ रहा है. पानी का बिल थोड़ा बहुत नहीं बल्कि हजारों में आ रहा है.
इलाके के लोगों के मुताबिक मामले की शिकायत जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक से की गई लेकिन अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ.