ETV Bharat / state

नोएडा में नाला बनाते समय गिरी दीवार, दो मजदूर घायल, अस्पताल में कराया भर्ती

नोएडा सेक्टर 100 में लोटस बुलवर्ड के गेट नंबर 1 के पास नाले का निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान नाले की दीवार भरभराकर नीचे काम कर रहे मजदूरों के ऊपर गिर गई. इसकी चपेट में दो मजदूर आ गए. दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

noida news
नाला बनाते समय गिरी दीवार
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 7:58 PM IST

नाला बनाते समय गिरी दीवार

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-100 के पास अचानक दीवार गिरने से दो मजदूर दब गए. दीवार नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बनवाई जा रही थी. मजदूरों के दबने की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. इसमें एक घायल मजदूर को निजी अस्पताल में और दूसरे को सरकारी अस्पताल में भेजा गया. सरकारी अस्पताल में भर्ती मजदूर की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने दिल्ली रेफर कर दिया है. इस मामले में अभी किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है. इससे पहले नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-21 के पास दीवार बनवा रही थी. इसमें कई मजदूर घायल हो गए थे और 3 मजदूरों की मौत हो गई थी.

मंगलवार को सेक्टर 100 में लोटस बुलवर्ड के गेट नंबर 1 के पास नाले का निर्माण कार्य चल रहा था. नाले के निर्माण कार्य के दौरान मजदूर अजीत कुमार पुत्र जय सिंह निवासी बुलंदशहर और हरी किशोर पुत्र हर कुशल निवासी झारखंड कार्य करते समय नाले की दीवार नीचे आने से दब गए. मजदूरों के नाले में दबने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मजदूरों को नाले से बाहर निकालकर तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल दोनों मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि दोनों मजदूरों को अस्पताल भेजा गया है और उसका इलाज चल रहा है. किसी प्रकार की कानून व्यवस्था बिगड़ने जैसी स्थिति नहीं है. घायल मजदूरों के परिजनों की तरफ से अभी किसी प्रकार की कोई शिकायती तहरीर नहीं दी गई है. अगर उनके तरफ से किसी प्रकार की कोई तहरीर दी जाती है तो मामले की जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें : नोएडा में ड्रेनेज मरम्मत के दौरान गिरी दीवार, 4 की मौत, 9 को सुरक्षित मलबे से निकाला गया

नाला बनाते समय गिरी दीवार

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-100 के पास अचानक दीवार गिरने से दो मजदूर दब गए. दीवार नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बनवाई जा रही थी. मजदूरों के दबने की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस विभाग के आला अधिकारी पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. इसमें एक घायल मजदूर को निजी अस्पताल में और दूसरे को सरकारी अस्पताल में भेजा गया. सरकारी अस्पताल में भर्ती मजदूर की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने दिल्ली रेफर कर दिया है. इस मामले में अभी किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है. इससे पहले नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-21 के पास दीवार बनवा रही थी. इसमें कई मजदूर घायल हो गए थे और 3 मजदूरों की मौत हो गई थी.

मंगलवार को सेक्टर 100 में लोटस बुलवर्ड के गेट नंबर 1 के पास नाले का निर्माण कार्य चल रहा था. नाले के निर्माण कार्य के दौरान मजदूर अजीत कुमार पुत्र जय सिंह निवासी बुलंदशहर और हरी किशोर पुत्र हर कुशल निवासी झारखंड कार्य करते समय नाले की दीवार नीचे आने से दब गए. मजदूरों के नाले में दबने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मजदूरों को नाले से बाहर निकालकर तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल दोनों मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि दोनों मजदूरों को अस्पताल भेजा गया है और उसका इलाज चल रहा है. किसी प्रकार की कानून व्यवस्था बिगड़ने जैसी स्थिति नहीं है. घायल मजदूरों के परिजनों की तरफ से अभी किसी प्रकार की कोई शिकायती तहरीर नहीं दी गई है. अगर उनके तरफ से किसी प्रकार की कोई तहरीर दी जाती है तो मामले की जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें : नोएडा में ड्रेनेज मरम्मत के दौरान गिरी दीवार, 4 की मौत, 9 को सुरक्षित मलबे से निकाला गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.