नई दिल्ली/गाजियाबाद: सड़क पर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया और देर रात मामले में FIR दर्ज कर ली गई. 25 से 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. FIR में धारा 144 के उल्लंघन का जिक्र किया गया है और धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
मामला गाजियाबाद के खोड़ा इलाके के दीपक विहार का है, जहां का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कई लोगों को सड़क पर नमाज पढ़ते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद ट्विटर पर पुलिस अधिकारियों को शिकायत की गई. शिकायत में लिखा था दीपक विहार में मस्जिद है. इसके पास में 300 गज पर नमाज पढ़ी गई. यह एक हिंदू बाहुल्य इलाका है. शिकायत में यह भी कहा गया कि बार-बार यहां पर नमाज होती है, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया.
ये भी पढ़ें: नोएडा फेस 2 थाना क्षेत्र में एक्सपोर्ट कंपनी में लगी भीषण आग
नेहरू गार्डन पुलिस चौकी के इंचार्ज प्रेम सिंह द्वारा मामले की जांच की गई. जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमे में धारा 144 के उल्लंघन की बात लिखी गई है. 25 से 30 तक के द्वारा इसका उल्लंघन किया गया है, जिसके चलते धारा 188 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
वहीं शिकायतकर्ता का कहना है कि पहले मदरसा बताकर मस्जिद को शुरू किया गया था, लेकिन बाद में उसे मस्जिद बना दिया गया. इसके पीछे के प्लॉट पर विवाद चल रहा है. शिकायतकर्ता का कहना है कि मस्जिद में अच्छी खासी जगह है, लेकिन हिंदू बाहुल्य इलाके में नमाज पढ़ी जाती है. इसका संज्ञान पुलिस अधिकारियों ने लिया है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप