नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में हृदय गति रुकने से पर्थला में एक व्यक्ति की जान चली गई. परिजनों ने मौत का इल्जाम पड़ोसी पर लगाया. मौत के बाद उनके परिजनों ने मोर्चा खोल दिया है. मृतक का नाम राजाराम था. राजाराम के शव को पर्थला सिग्नेचर ब्रिज पर रखकर परिजनों और ग्रामीणों ने शुक्रवार को जाम लगा दिया. मामले की सूचना मिलने पर एडिशनल डीसीपी सहित अन्य अधिकारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को वापस भेजा. ग्रामीणों ने पर्थला सिग्नेचर ब्रिज पर शव रखकर करीब 35 मिनट तक जाम लगाए रखा.
जानें पड़ोसी पर हृदयाघात के इल्जाम की कहानी: ग्रामीणों ने राजाराम के पड़ोसी हरीश चंद्रा पर उसकी मौत का इल्जाम लगाया है. ग्रामीणों का आरोप है कि पर्थला में हरीश चंद्रा अपना मकान बना रहे हैं. उन्होंने चार मंजिला मकान बनाने के बाद पांचवीं मंजिल का काम शुरू किया है. इस वजह से आसपास के करीब तीन से चार मकानों में दरारें आने लगी है. राजा राम का मकान हरीश के मकान के बगल में है.
ग्रामीणों ने बताया कि उनके मकान में भी दरार है. उन्होंने सतीश से कई बार मकान का निर्माण बंद करने की गुजारिश की. इसे लेकर उन्होंने पर्थला चौकी और प्राधिकरण में शिकायत की. प्राधिकरण की ओर से काम रूकवाने के लिए आर्डर भी दिया गया, लेकिन काम नहीं रोका गया. अपना मकान गिरता देख राजाराम डर गए और उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Noida Police: अपना घर आश्रम में रहने वाली 2 महिलाओं की मौत, जांच में जुटी पुलिस
मकान को ध्वस्त करने की मांग: राजाराम की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार को पर्थला सिग्नेचर ब्रिज पर शव रखकर आसपास जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है लगातार पुलिस चौकी और प्राधिकरण से शिकायत करने के बाद भी उनकी नहीं सुनी गई. ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने और निर्माणाधीन मकान को ध्वस्त करने की मांग की. इस दौरान करीब 35 मिनट तक वाहन जाम में फंसे रहे, लेकिन ग्रामीणों ने रास्ता नहीं खोला.
इस दौरान ब्रिज के एंट्री पाइंट पर डंडा लगाकर आवाजाही को रोक दिया. लोगों ने नोएडा पुलिस और यातायात पुलिस के अधिकारियों को ट्विटर पर टैग कर जाम खुलवाने की मांग की. मौके पर एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के पहुंचने के बाद उन्होंने स्थित को नियंत्रण में करते हुए रास्ते को खुलवा दिया. एडीसीपी ने बताया कि ये मामला दो पड़ोसियों के विवाद से संबंधित है. मृतक परिवार के परिजनों की ओर से पहले ही शिकायत दी गई थी. दूसरे पक्ष के आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: नोएडा: दो गाड़ियां की आपस में टक्कर के बाद जमकर चले लात-घूंसे, पुलिस मामले की जांच में जुटी