नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर एक लग्जरी गाड़ी के बोनट पर केक काटने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है. जांच में पता चला है कि वीडियो एक साल पुराना है, लेकिन वीडियो के आधार पर पुलिस एक्शन लेने की तैयारी में है.
एलिवेटेड रोड बना जश्न का अड्डा
मामला गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन के पास दिल्ली को कनेक्ट करने वाले एलिवेटेड रोड का है, जिस पर लगातार तेज रफ्तार से गाड़ियां दौड़ती रहती हैं. कुछ समय पहले इस पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे. क्योंकि यहां पर रील बनाने के कई मामले सामने आए थे. इसके अलावा लोग यहां पर अपने बर्थडे मनाने के लिए भी आने लगे थे. यहां का एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि एक थार गाड़ी के बोनट पर केक रखकर उसको काटा जा रहा है. कुछ लोग बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. यह सब कुछ एलिवेटेड रोड के बीचों-बीच हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला वीडियो एक साल से अधिक पुराना है.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद: एलिवेटेड रोड पर रीलबाजों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार
घटनाएं हुई है कम
अब से ठीक कुछ समय पहले तक इस तरह के मामले बहुत ज्यादा सामने आ रहे थे, लेकिन पुलिस ने यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए, जिसके बाद ही घटनाएं कम हुई. एक साल में दर्जनों लोगों को रील बनाने और केक काटने के मामले में ही पुलिस ने गिरफ्तार भी किया. ट्रैफिक पुलिस का सिर दर्द भी लगातार ऐसे लोगों की वजह से बढ़ गया था. जाहिर है एक बार फिर से मामला जरूर सामने आया है, लेकिन वीडियो पुराना है. पुलिस का यह कहना है कि इस मामले में एक्शन लिया जा रहा है. मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.