ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - बुजुर्ग महिला की पिटाई का वीडियो वायरल

Video of beating of elderly woman went viral: गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में 21 नबंवर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक बुजुर्ग महिला को मारता हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बुजुर्ग महिला की पिटाई का आरोपी गिरफ्तार
बुजुर्ग महिला की पिटाई का आरोपी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 24, 2023, 3:22 PM IST

बुजुर्ग महिला की पिटाई का वायरल वीडियो

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बुजुर्ग महिला की पिटाई का लाइव वीडियो वायरल हुआ है. महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी तभी एक युवक आया और बिना रूके महिला को खींचा और जमीन पर पटक दिया. यहीं नहीं पटकने के बाद उसने महिला को लातों से मारा और वहां से चलता बना. जब तक लोग कुछ समझते और उसे रोकते तब तक आरोपी वहां से आराम से निकल गया. पूरा मामला सीसीटीवी के जरिए सामने आया है. अभी तक मामले की वजह साफ नहीं है.

हालांकि, मामले में पीड़ित के पति द्वारा पुलिस से शिकायत करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है ताकि मामले की तह तक जा सके और घटना की वजह सामने आ सके.

मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है, जहां से वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला अपने घर के बाहर खड़ी है और वह एक व्यक्ति से बात कर रही है. तभी एक युवक आता है और सीधे महिला पर हमला कर देता है. इसके बाद वह महिला को जमीन पर पटक देता है. फिर लात घूंसे से हमला करता है और देखते ही देखते मौके से निकल जाता है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: चोरी के आरोप में छात्रों ने की युवक की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर जांच में जुटी पुलिस

वायरल वीडियो में दिख रहा आरोपी की अन्य व्यक्ति से लड़ाई: मामले में हैरत की बात है कि दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद कोई भी उसे रोकने की कोशिश नहीं करता और वो तैश में सबके देखते ही देखते सामने से निकल जाता है. हालांकि, आगे जाकर उसकी एक और व्यक्ति से लड़ाई होती हुई दिखाई देती है लेकिन किसी ने उसे पकड़ने की कोशिश नहीं की. पीड़ित महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने मामले में एनसीआर की थी दर्ज : अब वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में सिर्फ एनसीआर दर्ज की थी. हालांकि, देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में आगे की क्या कार्रवाई करती है. अब तक इसे घटना के पीछे का कारण साफ नहीं हो पाया है कि युवक ने महिला पर हमला क्यों किया. कयास लगााया जा रहा है कि युवक सनकी हो सकता है जिसके चलते उसने यह हमला किया है. घर के पास के सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने अपने पास रख लिया है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबादः भाई-बहन को रोककर दबंग ने की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

बुजुर्ग महिला की पिटाई का वायरल वीडियो

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बुजुर्ग महिला की पिटाई का लाइव वीडियो वायरल हुआ है. महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी तभी एक युवक आया और बिना रूके महिला को खींचा और जमीन पर पटक दिया. यहीं नहीं पटकने के बाद उसने महिला को लातों से मारा और वहां से चलता बना. जब तक लोग कुछ समझते और उसे रोकते तब तक आरोपी वहां से आराम से निकल गया. पूरा मामला सीसीटीवी के जरिए सामने आया है. अभी तक मामले की वजह साफ नहीं है.

हालांकि, मामले में पीड़ित के पति द्वारा पुलिस से शिकायत करने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है ताकि मामले की तह तक जा सके और घटना की वजह सामने आ सके.

मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है, जहां से वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला अपने घर के बाहर खड़ी है और वह एक व्यक्ति से बात कर रही है. तभी एक युवक आता है और सीधे महिला पर हमला कर देता है. इसके बाद वह महिला को जमीन पर पटक देता है. फिर लात घूंसे से हमला करता है और देखते ही देखते मौके से निकल जाता है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: चोरी के आरोप में छात्रों ने की युवक की पिटाई, वीडियो वायरल होने पर जांच में जुटी पुलिस

वायरल वीडियो में दिख रहा आरोपी की अन्य व्यक्ति से लड़ाई: मामले में हैरत की बात है कि दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद कोई भी उसे रोकने की कोशिश नहीं करता और वो तैश में सबके देखते ही देखते सामने से निकल जाता है. हालांकि, आगे जाकर उसकी एक और व्यक्ति से लड़ाई होती हुई दिखाई देती है लेकिन किसी ने उसे पकड़ने की कोशिश नहीं की. पीड़ित महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने मामले में एनसीआर की थी दर्ज : अब वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में सिर्फ एनसीआर दर्ज की थी. हालांकि, देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में आगे की क्या कार्रवाई करती है. अब तक इसे घटना के पीछे का कारण साफ नहीं हो पाया है कि युवक ने महिला पर हमला क्यों किया. कयास लगााया जा रहा है कि युवक सनकी हो सकता है जिसके चलते उसने यह हमला किया है. घर के पास के सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने अपने पास रख लिया है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबादः भाई-बहन को रोककर दबंग ने की पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.