ETV Bharat / state

नोएडाः अलग-अलग इलाकों में मारपीट और गुंडागर्दी का मामला, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्रवाई - नोएडा में मारपीट और गुंडागर्दी का मामला

नोएडा के दो अलग-अलग इलाकों से दबंगई और गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. पहला मामला थाना सेक्टर 63 का है, जहां कंपनी के सुरक्षाकर्मी ने कंपनी में ही काम करनेवाले एक कर्मचारी की जमकर पिटाई कर दी. वहीं दूसरा मामला थाना सेक्टर 113 क्षेत्र की है, जहां एक भाई-बहन को कार सवार रॉड से मारने की धमकी दे रहा है. पुलिस वीडियो की छानबीन कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 10:46 PM IST

नोएडा में मारपीट और दबंगई का मामला सामने आया

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में खुलेआम दबंगई और गुंडागर्दी करने का मामला दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सामने आया है. इसमें एक स्थान पर एक कंपनी के कर्मचारी को कुछ लोगों द्वारा हेलमेट से पीटने का मामला है, तो वहीं दूसरा मामला राह चलते सड़क पर स्कार्पियो सवार द्वारा भाई बहन से बदसलूकी किए जाने का है. दोनों ही घटनाओं का वीडियो सामने आया है. पहला मामला नोएडा के थाना सेक्टर 63 का है, तो वहीं दूसरा मामला थाना सेक्टर 113 क्षेत्र का है. दोनों ही मामलों में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

नोएडा में थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में एक कंपनी के कर्मचारी को हेलमेट से पीटने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ लोग एक कर्मचारी की हेलमेट से पिटाई करते दिख रहे हैं. वीडियो थाना सेक्टर-63 क्षेत्र स्थित एक कंपनी का बताया जा रहा है. पीड़ित की पहचान दानवीर के तौर पर हुई है. वह सेक्टर-63 के ए ब्लाक स्थित एक कंपनी में काम करता है.

सोमवार को बाइक पार्क करने को लेकर दानवीर और कंपनी के सुरक्षाकर्मी आलोक और शिवम कुमार से कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि सुरक्षाकर्मियों ने कर्मचारी को पीटना शुरू कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने थाना पुलिस को आरोपियों की पहचान करने और संबंधित धाराओं में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वीडियो में कर्मचारी ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि आरोपियों ने बाहर से लोगों को बुलाकर कर्मचारी को पीटा है. दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है. शेष की तलाश की जा रही है.

वहीं, दूसरा मामाला थाना सेक्टर-113 क्षेत्र का है, जहां मीडिया संस्थान से जुड़ा एक व्यक्ति एक भाई-बहन के साथ बदसलूकी कर रहा है. वायरल वीडियो में युवक रॉड दिखाकर दोनों को सबक सिखाने की बात कह रहा है. आरोप है कि उसने यातायात पुलिसकर्मी के साथ भी बदसलूकी की है. इस मामले को लेकर इकोविलेज वन की सलोनी ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ेंः बुलंदशहर से गांजा खरीद कर नोएडा में बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

आरोप है कि जब भाई-बहन शिवानी और आयुष अपने दफ्तर जा रहे थे, तभी एक युवक कार को लहराते हुए बगल से निकलने लगा. इससे दोनों की कार से मामूली टक्कर हो गई. दोनों ने कार सवार युवक से माफी भी मांगी, लेकिन वह बदसलूकी करता रहा और मारने के लिए लोहे की रॉड निकाल लिया. यातायात पुलिसकर्मी ने जब उसे रोकना चाहा तो युवक ने उससे भी बदसलूकी की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी संदीप चौहान के हाथ में रॉड है और युवती उसे रोक रही है. इस मामले मे अधिकारी के आदेश पर थाना पुलिस द्वारा कार्यवाई भी की गई है.

ये भी पढ़ेंः शालीमार बाग थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान कुख्यात झपटमार को किया गिरफ्तार

नोएडा में मारपीट और दबंगई का मामला सामने आया

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में खुलेआम दबंगई और गुंडागर्दी करने का मामला दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सामने आया है. इसमें एक स्थान पर एक कंपनी के कर्मचारी को कुछ लोगों द्वारा हेलमेट से पीटने का मामला है, तो वहीं दूसरा मामला राह चलते सड़क पर स्कार्पियो सवार द्वारा भाई बहन से बदसलूकी किए जाने का है. दोनों ही घटनाओं का वीडियो सामने आया है. पहला मामला नोएडा के थाना सेक्टर 63 का है, तो वहीं दूसरा मामला थाना सेक्टर 113 क्षेत्र का है. दोनों ही मामलों में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

नोएडा में थाना सेक्टर 63 क्षेत्र में एक कंपनी के कर्मचारी को हेलमेट से पीटने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ लोग एक कर्मचारी की हेलमेट से पिटाई करते दिख रहे हैं. वीडियो थाना सेक्टर-63 क्षेत्र स्थित एक कंपनी का बताया जा रहा है. पीड़ित की पहचान दानवीर के तौर पर हुई है. वह सेक्टर-63 के ए ब्लाक स्थित एक कंपनी में काम करता है.

सोमवार को बाइक पार्क करने को लेकर दानवीर और कंपनी के सुरक्षाकर्मी आलोक और शिवम कुमार से कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि सुरक्षाकर्मियों ने कर्मचारी को पीटना शुरू कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने थाना पुलिस को आरोपियों की पहचान करने और संबंधित धाराओं में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वीडियो में कर्मचारी ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि आरोपियों ने बाहर से लोगों को बुलाकर कर्मचारी को पीटा है. दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है. शेष की तलाश की जा रही है.

वहीं, दूसरा मामाला थाना सेक्टर-113 क्षेत्र का है, जहां मीडिया संस्थान से जुड़ा एक व्यक्ति एक भाई-बहन के साथ बदसलूकी कर रहा है. वायरल वीडियो में युवक रॉड दिखाकर दोनों को सबक सिखाने की बात कह रहा है. आरोप है कि उसने यातायात पुलिसकर्मी के साथ भी बदसलूकी की है. इस मामले को लेकर इकोविलेज वन की सलोनी ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ेंः बुलंदशहर से गांजा खरीद कर नोएडा में बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

आरोप है कि जब भाई-बहन शिवानी और आयुष अपने दफ्तर जा रहे थे, तभी एक युवक कार को लहराते हुए बगल से निकलने लगा. इससे दोनों की कार से मामूली टक्कर हो गई. दोनों ने कार सवार युवक से माफी भी मांगी, लेकिन वह बदसलूकी करता रहा और मारने के लिए लोहे की रॉड निकाल लिया. यातायात पुलिसकर्मी ने जब उसे रोकना चाहा तो युवक ने उससे भी बदसलूकी की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी संदीप चौहान के हाथ में रॉड है और युवती उसे रोक रही है. इस मामले मे अधिकारी के आदेश पर थाना पुलिस द्वारा कार्यवाई भी की गई है.

ये भी पढ़ेंः शालीमार बाग थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान कुख्यात झपटमार को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.