नई दिल्ली: पक्ष विपक्ष के जबरदस्त हंगामे के चलते पूर्वी दिल्ली नगर निगम की आम सभा की बैठक बिना किसी चर्चे के आधे घंटे में ही सिमट कर रह गई. हंगामे के दौरान ही सत्ता पक्ष ने आनन-फानन में अपना एजेंडा पारित कर लिया. इसके बाद महापौर निर्मल जैन ने सदन की कार्रवाई शुक्रवार दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी. हंगामे के लिए दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे को दोषी ठहराया है.
पक्ष विपक्ष का जबरदस्त हंगामा
सदन की बैठक शुरू होते ही पक्ष विपक्ष के नेताओं ने शोक प्रस्ताव रखे, जिन पर मौन के बाद सदन की कार्रवाई शुरू हुई. महापौर निर्मल जैन ने उप राज्यपाल द्वारा मनोनीत दो नए पार्षदों धनेंद्र भारद्वाज और कैप्टन शालिनी सिंह को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई.
इसके बाद जैसे ही महापौर निर्मल जैन सदन की कार्रवाई आगे बढ़ाने लगे विपक्ष के नेता मनोज त्यागी अपने स्थान पर खड़े हो गए. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके ऑन टेबल प्रस्ताव है, पहले उन पर चर्चा की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें:-पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेताओं ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना
महापौर ने कहा कि सदन को अपने नियमानुसार चलने दें, लेकिन विपक्ष आम आदमी पार्टी के पार्षद अपने स्थानों पर खड़े होकर विरोध जताने लगे. जिसके बाद भाजपा पार्षदों ने भी जवाबी नारेबाजी शुरू कर दी.
महापौर निर्मल जैन के बार-बार समझाने के बाद भी जब दोनों पक्ष शांत नहीं हुए, तब महापौर निर्मल जैन ने सत्ता पक्ष का एजेंडा पारित कर दिया. निर्मल जैन ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश थी कि सदन की बैठक सुचारू रूप से चले, लेकिन विपक्ष के लोग मन बना कर आए थे कि वह सदन को नहीं चलने देंगे.