नई दिल्ली: दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे के बाहर यूपी रोडवेज की बस ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार डिवाइडर पर जाकर गिरा. जबकि बाइस बस में फंस गई और बस चालक करीब 100 मीटर तक बाइक को घसीट कर ले गई. इस हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर बस छोड़ कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित यशपाल को एलबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. बस को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित यशपाल परिवार के साथ करावल नगर में रहते हैं. वो नोएडा के एक होटल में जॉब करते हैं. सोमवार शाम को वह बाइक से नोएडा जा रहा था. जब वह आनंद विहार बस अड्डे के सामने पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो यूपी रोडवेज की बस ने पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद यशपाल एक तरफ छिटक कर गिर गया, जबकि बाइक को 100 मीटर तक बस घसीटते ले गई. बस के नीचे से धुआं निकलने लगा और लोगों ने भी शोर मचाना शुरू किया तो ड्राइवर ने बस को रोक दी. इसके बाद वहां से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में DTC बस हुई हादसे का शिकार, डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे से टकराई
पेट्रोल पंप के स्टाफ ने बाइक में लगी आग को बुझाया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी हालत में यशपाल को अस्पताल ले गई, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बस चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और उसकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के रोहिणी में डीटीसी बस पलटी, हादसे में तीन लोग घायल