ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह एवं सांसद मनोज तिवारी ने सोनिया विहार में किया अंडरपास का शिलान्यास - सोनिया विहार में किया अंडरपास का शिलान्यास

दिल्ली के सोनिया विहार में रविवार को केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह एवं सांसद मनोज तिवारी ने सोनिया विहार में किया अंडरपास का शिलान्यास किया. इस दौरान सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि जल्द ही अंडरपास को लोगों को समर्पित किया जाएगा.

Union Minister General VK Singh
Union Minister General VK Singh
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 15, 2023, 3:51 PM IST

सांसद मनोज तिवारी ने लोगों को किया संबोधित

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने रविवार को डीएलएफ एवं जी ब्लॉक सोनिया विहार को जोड़ने वाले अंडरपास का शिलान्यास किया. इससे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 709 बी को पार करने में जी ब्लॉक, सोनिया विहार, चमन विहार, अंकुर एनक्लेव, अंकुर विहार और भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाले एक लाख से अधिक लोगों को आसानी होगी.

इस अवसर लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि हमारा काम युद्धस्तर पर विकास योजनाओं का क्रियान्वन कर लागू करना और जनता को समर्पित करना है. दो महीने से यह यह अंडरपास जनता को समर्पित किया जाएगा, जिससे जनता को बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा की शारदीय नवरात्रि के पहले दिन इस कार्य का शुभारंभ, क्षेत्र के विकास और जनता दोनों के लिए शुभ होगा. इसके बाद उन्होंने लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी.

वहीं सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जनहित में कार्य कर रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जब पूरे देश में राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण कराया तो मुझे लगा कि मेरा क्षेत्र इससे अछूता क्यों रहे. मैंने प्रयास किया परिणाम आप लोगों के सामने है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मांग थी की यहां अंडरपास बनना चाहिए, जिसका शुभारंभ करते हुए मैं सुखद अनुभूति का अनुभव कर रहा हूं इस अंडरपास के बनने से लाखों लोगों के आवागमन में सुगमता आ जाएगी. जनता की समस्या का मैंने निदान कर दिया है. क्षेत्र को विकसित बनाना और आदर्श लोकसभा क्षेत्र की पहचान देना हमारा लक्ष्य है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने राजधानी में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए पीएमओ और एलजी की पहल का किया स्वागत

यह भी पढ़ें-आगामी चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी अलर्ट, राज्यों के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक

सांसद मनोज तिवारी ने लोगों को किया संबोधित

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने रविवार को डीएलएफ एवं जी ब्लॉक सोनिया विहार को जोड़ने वाले अंडरपास का शिलान्यास किया. इससे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 709 बी को पार करने में जी ब्लॉक, सोनिया विहार, चमन विहार, अंकुर एनक्लेव, अंकुर विहार और भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाले एक लाख से अधिक लोगों को आसानी होगी.

इस अवसर लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि हमारा काम युद्धस्तर पर विकास योजनाओं का क्रियान्वन कर लागू करना और जनता को समर्पित करना है. दो महीने से यह यह अंडरपास जनता को समर्पित किया जाएगा, जिससे जनता को बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा की शारदीय नवरात्रि के पहले दिन इस कार्य का शुभारंभ, क्षेत्र के विकास और जनता दोनों के लिए शुभ होगा. इसके बाद उन्होंने लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी.

वहीं सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जनहित में कार्य कर रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जब पूरे देश में राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण कराया तो मुझे लगा कि मेरा क्षेत्र इससे अछूता क्यों रहे. मैंने प्रयास किया परिणाम आप लोगों के सामने है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की मांग थी की यहां अंडरपास बनना चाहिए, जिसका शुभारंभ करते हुए मैं सुखद अनुभूति का अनुभव कर रहा हूं इस अंडरपास के बनने से लाखों लोगों के आवागमन में सुगमता आ जाएगी. जनता की समस्या का मैंने निदान कर दिया है. क्षेत्र को विकसित बनाना और आदर्श लोकसभा क्षेत्र की पहचान देना हमारा लक्ष्य है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने राजधानी में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए पीएमओ और एलजी की पहल का किया स्वागत

यह भी पढ़ें-आगामी चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी अलर्ट, राज्यों के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.