नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर सोमवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव (Unidentified womans body found) मिला. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला का शव सड़क के बीचों बीच मिला है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत हादसे में हुई है.
दरअसल ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर दादरी थाना क्षेत्र के केमराल मड़ैया गांव के पास सोमवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव सड़क के बीचों-बीच पड़ा मिला. पुलिस का कहना है कि शव को देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि महिला का एक्सीडेंट हुआ है क्योंकि महिला का सिर बुरी तरह से घायल है. बताया जा रहा है कि महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष है. सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्ट्या किसी हादसे की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि जिस तरीके से एक्सप्रेसवे पर महिला का शव मिला है, उससे हत्या की भी आशंका जताई जा रही है. महिला के पास से कोई बैग या अन्य सामान भी बरामद नहीं हुआ है, जिससे कहा जा रहा है कि शायद महिला की हत्या कर के शव को वहां फेंका गया हो. वहीं महिला की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में कार से युवती को घसीटने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखें वीडियो
इसपर दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि दादरी थाना क्षेत्र के कैमराला मढैया गांव के पास ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर सोमवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिला. शव सड़क के बीचों बीच पड़ा हुआ था और सिर बुरी तरह घायल है, जिससे महिला की पहचान नहीं हो पाई है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला की पहचान व घटना के बारे में पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-नोएडा में जज की गाड़ी ने डिलीवरी बॉय को रौंदा, दोस्तों पर अमानत में खयानत का केस