नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने 19 नवंबर को हुई हत्या की वारदात का खुलासा कर दिया. आरोपी की सतेन्द्र उर्फ सिकन्दर (मृतक) की भांजी से दोस्ती थी, जो सत्येंद्र को पसंद नहीं था. इस वजह से आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी. दो आरोपियों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. उनकी पहचान अक्षय और सुमित के रूप में हुई है. पूर घटना के पीछे की वजह भांजी से आरोपी की दोस्ती है.
भांजी से दोस्ती की वजह से लड़ाई: पूछताछ में आरोपी अक्षय ने बताया कि उसकी सतेन्द्र उर्फ सिकन्दर की भांजी से लगभग एक वर्ष से दोस्ती थी. इस कारण भांजी के घर पर भी आना जाना था. सतेन्द्र उर्फ सिकन्दर आरोपी को पसन्द नहीं करता था और इस बात को लेकर कई बार आरोपी के साथ कहासुनी हो गयी थी और आरोपी अपने आपको अपमानित महसूस करने लगा था. ये बात आरोपी ने अपने दोस्त सुमित उर्फ कालू को बताई तो दोनों ने सतेन्द्र की हत्या करने की योजना बनाई. बीते 19 नवंबर को दोनों मौका पाकर सतेन्द्र को अपने साथ ले गए. तीनों ने शराब पी और नशा किया. जब दोनों आरोपियों को एहसास हो गया कि सतेन्द्र को नशा हो गया है तो दोनों मिलकर उसे कालू की मोटर साइकिल पर बैठाकर हिण्डन एयर फोर्स की बाउन्ड्री की तरफ ले गए.
ये भी पढ़ें: स्कूटी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 14 साल के लड़के को मारी गोली, पिता गिरफ्तार
दोनों आरोपियों ने मिलकर एक कांच की बोतल तोड़ी और उसके गले में मार दी. उसके बाद उसे ईंट से तब तक मारा जबतक आरोपियों को नहीं लगा कि वह मर चुका है. जब ऐसा लगा तो उसको छोड़कर चले गये. आरोपियों ने सतेन्द्र उर्फ सिकन्दर की हत्या में प्रयुक्त ईंट व कांच की बोतल को वहीं घटनास्थल के पास झाडियों मे छिपाकर रख दिया था. दोनों साक्ष्यों को पुलिस ने बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 350 रुपये के लिए 18 साल के लड़के की हत्या, नाबालिग निकला आरोपी