ETV Bharat / state

गांजा तस्करी का अनोखा तरीका: कपड़ा बताकर निजी ट्रांसपोर्ट से मंगाते थे गांजा

पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने गांजा तस्कर के एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो कपड़े की आड़ में गांजे की तस्करी करते थे.

taskar
गांजा तस्करी
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 9:07 AM IST

नई दिल्ली: उड़ीसा के भुवनेश्वर से गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. ये लोग कपड़ा बताकर निजी ट्रांसपोर्ट से गांजा हरियाणा के गुरुग्राम मंगवाते थे. गुरुग्राम से वह लोग अपनी निजी कार से गांजे को दिल्ली के अलग-अलग इलाके में सप्लाई करते थे.

बता दें कि पुलिस द्वारा पकड़े गये तस्करों के पास से 70 किलो गांजा बरामद हुआ है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपया आकि गई है. साथ ही इनके पास से तस्करी में इस्तेमाल दो कार को भी जप्त किया गया है. दोनों आरोपी हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं.

गांजा तस्कर गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ की परीक्षा में पहुंचे दो मुन्नाभाई गिरफ्तार

इस मामले में डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि इलाके में सक्रिय ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर सत्येंद्र खारी के नेतृत्व में एसआई अरविंद कुमार, एएसआई शैलेश, नीरज , बख्शीशी, हेड कॉन्स्टेबल कपिल नागर, कैलाश यादव, कॉन्स्टेबल रवि कुमार और विचित्रा की टीम को एसीपी वेद प्रकाश के सुपरविजन में लगाया गया.

इस टीम को सूचना मिली थी कि ड्रग तस्कर भारी मात्रा में गांजा की खेप लेकर कल्याणपुरी पहुंचने वाले हैं. सूचना मिलते ही टीम ने समसपुर गांव के पास ट्रैप लगाकर एक वैगनआर कार और एक मारुति स्विफ्ट कार की चेकिंग में 70 किलोग्राम गांजा बरामद किया. भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर दोनों कार में सवार तीन लोग भागने में कामयाब रहे जबकि दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम विकास चौहान और शुभम शर्मा बताया है जो हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: नोमानी को भड़काऊ बयान देना पड़ा महंगा, दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अपने गैंग के बाकी सदस्यों के साथ मिलकर निजी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से गांजे को उड़ीसा के भुवनेश्वर से हरियाणा के गुरुग्राम मंगाते हैं. गुरुग्राम से वह लोग अपनी निजी कार से गांजे को दिल्ली के अलग-अलग इलाके में सप्लाई करते हैं. गांजे को कपड़ा बताकर मंगवाने के लिए ये लोग गांजे को कपड़े की तरह दो-दो किलो के पैकेट में पैक करते हैं जो बाहर से कपड़े का पैक दिखता है.

नई दिल्ली: उड़ीसा के भुवनेश्वर से गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. ये लोग कपड़ा बताकर निजी ट्रांसपोर्ट से गांजा हरियाणा के गुरुग्राम मंगवाते थे. गुरुग्राम से वह लोग अपनी निजी कार से गांजे को दिल्ली के अलग-अलग इलाके में सप्लाई करते थे.

बता दें कि पुलिस द्वारा पकड़े गये तस्करों के पास से 70 किलो गांजा बरामद हुआ है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20 लाख रुपया आकि गई है. साथ ही इनके पास से तस्करी में इस्तेमाल दो कार को भी जप्त किया गया है. दोनों आरोपी हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं.

गांजा तस्कर गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ की परीक्षा में पहुंचे दो मुन्नाभाई गिरफ्तार

इस मामले में डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि इलाके में सक्रिय ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर सत्येंद्र खारी के नेतृत्व में एसआई अरविंद कुमार, एएसआई शैलेश, नीरज , बख्शीशी, हेड कॉन्स्टेबल कपिल नागर, कैलाश यादव, कॉन्स्टेबल रवि कुमार और विचित्रा की टीम को एसीपी वेद प्रकाश के सुपरविजन में लगाया गया.

इस टीम को सूचना मिली थी कि ड्रग तस्कर भारी मात्रा में गांजा की खेप लेकर कल्याणपुरी पहुंचने वाले हैं. सूचना मिलते ही टीम ने समसपुर गांव के पास ट्रैप लगाकर एक वैगनआर कार और एक मारुति स्विफ्ट कार की चेकिंग में 70 किलोग्राम गांजा बरामद किया. भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर दोनों कार में सवार तीन लोग भागने में कामयाब रहे जबकि दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम विकास चौहान और शुभम शर्मा बताया है जो हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: नोमानी को भड़काऊ बयान देना पड़ा महंगा, दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अपने गैंग के बाकी सदस्यों के साथ मिलकर निजी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से गांजे को उड़ीसा के भुवनेश्वर से हरियाणा के गुरुग्राम मंगाते हैं. गुरुग्राम से वह लोग अपनी निजी कार से गांजे को दिल्ली के अलग-अलग इलाके में सप्लाई करते हैं. गांजे को कपड़ा बताकर मंगवाने के लिए ये लोग गांजे को कपड़े की तरह दो-दो किलो के पैकेट में पैक करते हैं जो बाहर से कपड़े का पैक दिखता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.