नई दिल्ली: राजधानी में बस स्टैंड पर युवकों के साथ लूटपाट करने वाले 2 बदमाशों को पांडव नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है. डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जाफराबाद निवासी फहद और त्रिलोकपुरी निवासी जैद के तौर हुई, जबकि बाकी 2 आरोपी नाबालिग है.
इससे पहले गुरुवार रात को, 4 बदमाशों ने त्रिलोकपुरी 13 ब्लॉक बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे विपिन कुमार और उसके दोस्तों को चाकू की नोंक पर लूटा था. विरोध करने पर आरोपी ने विपिन को चोट भी पहुंचाई थी. घटना की शिकायत मिलने के बाद पांडव नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर किया. इसी क्रम में पांडव नगर थाने के एसएचओ की देखरेख और एसीपी/मयूर विहार के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें एएसआई प्रमोद, एचसी राहुल, एचसी अरुण और सीटी संदीप शामिल किया गया था.
टीम ने बदमाशों के भागने के मार्ग का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया, जिसके बाद टीम को फुटेज में कोटला रोड पर चार-पांच लड़के जाते दिखाई दिए. अंधेरे के कारण आरोपियों के चेहरे स्पष्ट नहीं दिख रहे थे. साथ ही उन्होंने हुड वाली जैकेट पहन रखी थी. इसपर सभी पुलिसकर्मियों के बीच फुटेज को व्यापक रूप से प्रसारित करके आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया गया. सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण और खुफिया जानकारी के आधार पर रविवार को कोटला रोड पर एक जाल बिछाया गया था और फुटेज में देखी गई समान जैकेट पहने दो लड़के कोटला रोड पर आते हुए देखा गया. इसके बाद टीम ने उन्हें पकड़ लिया. उनमें से एक के पास से चाकू बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें-लूटपाट के आरोपी को सीमापुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
लगातार पूछताछ करने और सीसीटीवी फुटेज दिखाने पर उन्होंने मामले में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके खुलासे पर दो किशोरों को भी हिरासत में लिया गया. जांच के दौरान टीम ने पीड़ित के लूटे गए मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद किए. हालांकि चारों आरोपियों के खिलाफ कोई पूर्व संलिप्तता नहीं पाई गई है.
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडाः जान से मारने की धमकी देनेवाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को सुरक्षा का आश्वासन