ETV Bharat / state

Crime in Delhi: पुलिस की गिरफ्त में चार लुटेरे, दो ने सब्जी विक्रेता के साथ की थी लूटपाट - सब्जी विक्रेता से लूटपाट

पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. दो लुटेरों ने गाजीपुर सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने जा रहे विक्रेताओं के साथ लूटपाट की थी. बाकि दो बदमाशों ने दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 के पास से एक लड़के का मोबाइल छीन लिया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 10:18 PM IST

शहादरा पुलिस ने किया मोटरसाईकिल और फोन चोर को गिरफ्तार

नई दिल्ली : शहादरा जिला पुलिस ने शनिवार को 4 बदमाशों और झपटमारों को गिरफ्तार किया. शाहदरा जिला की जगतपुरी थाना पुलिस ने गाजीपुर सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने जा रहे सब्जी विक्रेता से लूटपाट करने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से 6500 रुपये और आधार कार्ड बरामद हुआ है .शाहदरा जिला की सीमापुरी थाना पुलिस की टीम ने दो अंतरराज्यीय लुटेरे को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल और छीना गया तीन मोबाइल बरामद हुआ है.

सब्जी विक्रेता से की थी लूटपाट: मामले को लेकर डीसीपी ने बताया कि गुरुवार सुबह 5.30 बजे कड़कड़ी मोड़ फ्लावर के पास लूटपाट की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची , शिकायतकर्ता ने कहा कि वह 3 अन्य विक्रेताओं के साथ गाजीपुर सब्जी मंडी में अपनी "रेहडी" के साथ सब्जियां खरीदने के लिए जा रहा था. सुबह लगभग 05:00 बजे जब वे कड़कड़ी मोड़ फ्लाईओवर के पास पहुंचे, तो 04 लोगों ने उन्हें रोका और उन्होंने उन्हें चाकू और डंडा दिखाया और उन्होंने उनके चार पर्स लूट लिए, जिसमें 12000 रुपये और दस्तावेज आदि थे.

डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की गई. अर्जुन नगर के सर्विस रोड कूड़ा घर में दो व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में पाया गया और पूछताछ करने पर भागने लगे. तलाशी लेने पर दोनों के पास से लूटा गया 6500 और आधार कार्ड बरामद हुआ. इसके साथ ही आरोपी साजिद के पास से एक चाकू भी बरामद हुआ. डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जनता कॉलोनी निवासी साजिद और शाहरुख के तौर पर हुई है. आरोपी साजिद के खिलाफ 5 आपराधिक मामले दर्ज है जबकि शाहरुख के खिलाफ 21 मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: आईफोन न मिलने पर जिम ट्रेनर ने की मोबाइल शॉप मालिक की हत्या, बोरी में डालकर शव को लगाया ठिकाने

मोटरसाईकिल और फोन चोर गिरफ्तार: मामले को लेकर शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने सीमापुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 के पास से एक लड़के का मोबाइल छीन लिया था. मुकदमा दर्ज होने पर जांच शुरू की गई और जांच के लिए सीमापुरी थाने की क्रैक टीम को लगाया गया. टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिससे वारदात में इस्तेमाल बाइक की पहचान हो गई. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली से सटे गाजियाबाद निवासी नईम और साहिल के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि 13 अगस्त को इस बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी नईम तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. वारदात में इस्तेमाल बाइक आरोपी नईम के नाम रजिस्टर्ड है. नईम ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी साहिल के साथ मिलकर दिल्ली एनसीआर में स्नैचिंग और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता है .इसके बाद साहिल को भी गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और छिने गए 3 मोबाइल फोन बरामद हुए. आरोपी की गिरफ्तारी से यूपी के गाजियाबाद में दर्ज मामला सहित चार मामले का खुलासा हुआ है.

ये भी पढ़ें: मुंडका और रणहौला में छापा मारकर 21 सटोरियों को किया गया गिरफ्तार, 50 हजार कैश, मोबाइल बरामद

शहादरा पुलिस ने किया मोटरसाईकिल और फोन चोर को गिरफ्तार

नई दिल्ली : शहादरा जिला पुलिस ने शनिवार को 4 बदमाशों और झपटमारों को गिरफ्तार किया. शाहदरा जिला की जगतपुरी थाना पुलिस ने गाजीपुर सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने जा रहे सब्जी विक्रेता से लूटपाट करने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से 6500 रुपये और आधार कार्ड बरामद हुआ है .शाहदरा जिला की सीमापुरी थाना पुलिस की टीम ने दो अंतरराज्यीय लुटेरे को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल और छीना गया तीन मोबाइल बरामद हुआ है.

सब्जी विक्रेता से की थी लूटपाट: मामले को लेकर डीसीपी ने बताया कि गुरुवार सुबह 5.30 बजे कड़कड़ी मोड़ फ्लावर के पास लूटपाट की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची , शिकायतकर्ता ने कहा कि वह 3 अन्य विक्रेताओं के साथ गाजीपुर सब्जी मंडी में अपनी "रेहडी" के साथ सब्जियां खरीदने के लिए जा रहा था. सुबह लगभग 05:00 बजे जब वे कड़कड़ी मोड़ फ्लाईओवर के पास पहुंचे, तो 04 लोगों ने उन्हें रोका और उन्होंने उन्हें चाकू और डंडा दिखाया और उन्होंने उनके चार पर्स लूट लिए, जिसमें 12000 रुपये और दस्तावेज आदि थे.

डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की गई. अर्जुन नगर के सर्विस रोड कूड़ा घर में दो व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में पाया गया और पूछताछ करने पर भागने लगे. तलाशी लेने पर दोनों के पास से लूटा गया 6500 और आधार कार्ड बरामद हुआ. इसके साथ ही आरोपी साजिद के पास से एक चाकू भी बरामद हुआ. डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जनता कॉलोनी निवासी साजिद और शाहरुख के तौर पर हुई है. आरोपी साजिद के खिलाफ 5 आपराधिक मामले दर्ज है जबकि शाहरुख के खिलाफ 21 मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: आईफोन न मिलने पर जिम ट्रेनर ने की मोबाइल शॉप मालिक की हत्या, बोरी में डालकर शव को लगाया ठिकाने

मोटरसाईकिल और फोन चोर गिरफ्तार: मामले को लेकर शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने सीमापुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 के पास से एक लड़के का मोबाइल छीन लिया था. मुकदमा दर्ज होने पर जांच शुरू की गई और जांच के लिए सीमापुरी थाने की क्रैक टीम को लगाया गया. टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिससे वारदात में इस्तेमाल बाइक की पहचान हो गई. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली से सटे गाजियाबाद निवासी नईम और साहिल के तौर पर हुई है.

डीसीपी ने बताया कि 13 अगस्त को इस बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी नईम तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. वारदात में इस्तेमाल बाइक आरोपी नईम के नाम रजिस्टर्ड है. नईम ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी साहिल के साथ मिलकर दिल्ली एनसीआर में स्नैचिंग और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता है .इसके बाद साहिल को भी गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और छिने गए 3 मोबाइल फोन बरामद हुए. आरोपी की गिरफ्तारी से यूपी के गाजियाबाद में दर्ज मामला सहित चार मामले का खुलासा हुआ है.

ये भी पढ़ें: मुंडका और रणहौला में छापा मारकर 21 सटोरियों को किया गया गिरफ्तार, 50 हजार कैश, मोबाइल बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.