ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में दो नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार - Case filed in molestation and poxo act

पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग इलाके में दो नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामलों की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 8:09 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो नाबालिगों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. दोनों मामलो में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों में से एक ट्यूटर और दूसरा पीड़िता का पड़ोसी है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर किया गया है.

डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने रविवार को बताया कि शनिवार रात न्यू अशोक नगर थाना पुलिस को 10 साल की लड़की के साथ यौन शोषण की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पीड़ित परिवार ने अपनी शिकायत में बताया कि लड़की को बसंत (30) ट्यूशन पढ़ाने के लिए आता है. लड़की ने बताया कि ट्यूटर उसके साथ गलत हरकत करता है. शिकायत के बाद पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई, साथ ही उसकी काउंसलिंग भी कराई गई. मामले में आरोपी बसंत के खिलाफ छेड़छाड़ व पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: चार साल की बच्ची से उसके नाबालिग चाचा ने किया रेप

डीसीपी ने बताया कि रविवार सुबह पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया इलाके में 10 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ की शिकायत मिली. शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी को पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया गया. सूचना मिलने पर पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. पीड़िता सातवीं कक्षा की छात्रा है. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पड़ोसी इस्लाम (42) लड़की को जबरदस्ती अपने कमरे में ले गया और उसके साथ गलत हरकत करने लगा.

पड़ोस में रहने वाली एक लड़की ने इस्लाम की हरकतों को देख लिया और शोर- मचाया तो आसपास के लोग वहां जमा हो गए और उन्होंने इस्लाम की गिरफ्त से बच्ची को छुड़ाया और आरोपी को उसके कमरे में बंद कर दिया. पुलिस ने शिकायत के बाद पीड़िता का मेडिकल जांच व काउंसलिंग कराई. आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पेशे से ड्राइवर है और गाजीपुर गांव का रहने वाला है. डीसीपी ने कहा कि दोनों मामले में आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: गौतमबुद्धनगर में बच्चियों से छेड़छाड़ के मामले में रिटायर्ड फौजी समेत दो गिरफ्तार

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो नाबालिगों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. दोनों मामलो में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों में से एक ट्यूटर और दूसरा पीड़िता का पड़ोसी है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर किया गया है.

डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने रविवार को बताया कि शनिवार रात न्यू अशोक नगर थाना पुलिस को 10 साल की लड़की के साथ यौन शोषण की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पीड़ित परिवार ने अपनी शिकायत में बताया कि लड़की को बसंत (30) ट्यूशन पढ़ाने के लिए आता है. लड़की ने बताया कि ट्यूटर उसके साथ गलत हरकत करता है. शिकायत के बाद पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई, साथ ही उसकी काउंसलिंग भी कराई गई. मामले में आरोपी बसंत के खिलाफ छेड़छाड़ व पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: चार साल की बच्ची से उसके नाबालिग चाचा ने किया रेप

डीसीपी ने बताया कि रविवार सुबह पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया इलाके में 10 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ की शिकायत मिली. शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी को पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया गया. सूचना मिलने पर पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. पीड़िता सातवीं कक्षा की छात्रा है. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पड़ोसी इस्लाम (42) लड़की को जबरदस्ती अपने कमरे में ले गया और उसके साथ गलत हरकत करने लगा.

पड़ोस में रहने वाली एक लड़की ने इस्लाम की हरकतों को देख लिया और शोर- मचाया तो आसपास के लोग वहां जमा हो गए और उन्होंने इस्लाम की गिरफ्त से बच्ची को छुड़ाया और आरोपी को उसके कमरे में बंद कर दिया. पुलिस ने शिकायत के बाद पीड़िता का मेडिकल जांच व काउंसलिंग कराई. आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पेशे से ड्राइवर है और गाजीपुर गांव का रहने वाला है. डीसीपी ने कहा कि दोनों मामले में आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: गौतमबुद्धनगर में बच्चियों से छेड़छाड़ के मामले में रिटायर्ड फौजी समेत दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.