ETV Bharat / state

एटीएम से फ्रॉड करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, फर्जी एटीएम व तमंचा किया गया बरामद

गाजियाबाद में एटीएम से फ्रॉड करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से कई फर्जी एटीएम व तमंचा बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

Two members of interstate gang arrested
Two members of interstate gang arrested
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 9:10 PM IST

सच्चिदानंद, एडीसीपी अपराध

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में एटीएम फ्रॉड की घटनाएं आम हो गई हैं. इसी क्रम में गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने एटीएम फ्रॉड करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों द्वारा दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में एटीएम फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. पुलिस दोनों आरोपी सतीश और सुनील से पूछताछ कर पूरे गिरोह का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे गाजियाबाद, नोएडा, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत अन्य क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. वे भोले-भाले व्यक्तियों से एटीएम से पैसा निकालने में मदद करने के बहाने उनके एटीएम का पिन कोड देख लेते थे. इसके बाद वे एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से पैसे निकाल लेते थे. इस राशि को वे आपस में बांट लिया करते थे.

पुलिस ने बताया कि सुनील और सतीश काफी शातिर किस्म के अपराधी हैं. इनके द्वारा गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के राज्यों में एटीएम द्वारा फर्जीवाड़ा कर एटीएम मशीन से रुपये निकालने की कई वारदातों को अंजाम दिया गया है. दोनों कई बार जेल भी जा चुके हैं. फिलहाल उनके सहयोगियों की तलाश की जा रही है.

बताया गया कि आरोपी सतीश 7वीं पास है, जो पहले कार मैकेनिक का काम किया करता था. लेकिन ज्यादा आय न होने के कारण वाहन चोरी करना शुरू कर दिया, जिसमें वह जेल भी गया. जेल से छूटने के बाद वह लोनी निवासी आरिफ के संपर्क में आया और उसने एटीएम फ्रॉड करने का तरीका सीख लिया और एटीएम फ्रॉड करने लगा.

यह भी पढ़ें-Delhi crime: अवैध कॉल सेंटर का खुलासा, एयरपोर्ट अथॉरिटी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करते थे ठगी

वहीं, आरोपी सुनील 10वीं पास है जो गांव में खेती करने और दूध बेचने का काम करता था. हालांकि अच्छी आय न होने के चलते वह एटीएम फ्रॉड करने लगा. इस बारे में एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट द्वारा एटीएम फ्रॉड करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. फिलहाल दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है, जिनके कब्जे से 20 फर्जी एटीएम कार्ड, 315 बोर का अवैध असलहा और एक चाकू बरामद किया गया. इनके द्वारा एनसीआर समेत कई राज्यों में अभियुक्तों द्वारा एटीएम फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका. सुनील के खिलाफ विभिन्न जनपदों में कुल 11 अभियोग पंजीकृत हैं, जबकि सतीश के खिलाफ कुल 22 अभियोग पंजीकृत हैं.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: सुभाष नगर चौकी पुलिस ने दो शातिर झपटमारों को दबोचा

सच्चिदानंद, एडीसीपी अपराध

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में एटीएम फ्रॉड की घटनाएं आम हो गई हैं. इसी क्रम में गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने एटीएम फ्रॉड करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों द्वारा दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में एटीएम फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. पुलिस दोनों आरोपी सतीश और सुनील से पूछताछ कर पूरे गिरोह का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे गाजियाबाद, नोएडा, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत अन्य क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. वे भोले-भाले व्यक्तियों से एटीएम से पैसा निकालने में मदद करने के बहाने उनके एटीएम का पिन कोड देख लेते थे. इसके बाद वे एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से पैसे निकाल लेते थे. इस राशि को वे आपस में बांट लिया करते थे.

पुलिस ने बताया कि सुनील और सतीश काफी शातिर किस्म के अपराधी हैं. इनके द्वारा गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के राज्यों में एटीएम द्वारा फर्जीवाड़ा कर एटीएम मशीन से रुपये निकालने की कई वारदातों को अंजाम दिया गया है. दोनों कई बार जेल भी जा चुके हैं. फिलहाल उनके सहयोगियों की तलाश की जा रही है.

बताया गया कि आरोपी सतीश 7वीं पास है, जो पहले कार मैकेनिक का काम किया करता था. लेकिन ज्यादा आय न होने के कारण वाहन चोरी करना शुरू कर दिया, जिसमें वह जेल भी गया. जेल से छूटने के बाद वह लोनी निवासी आरिफ के संपर्क में आया और उसने एटीएम फ्रॉड करने का तरीका सीख लिया और एटीएम फ्रॉड करने लगा.

यह भी पढ़ें-Delhi crime: अवैध कॉल सेंटर का खुलासा, एयरपोर्ट अथॉरिटी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करते थे ठगी

वहीं, आरोपी सुनील 10वीं पास है जो गांव में खेती करने और दूध बेचने का काम करता था. हालांकि अच्छी आय न होने के चलते वह एटीएम फ्रॉड करने लगा. इस बारे में एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट द्वारा एटीएम फ्रॉड करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. फिलहाल दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है, जिनके कब्जे से 20 फर्जी एटीएम कार्ड, 315 बोर का अवैध असलहा और एक चाकू बरामद किया गया. इनके द्वारा एनसीआर समेत कई राज्यों में अभियुक्तों द्वारा एटीएम फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका. सुनील के खिलाफ विभिन्न जनपदों में कुल 11 अभियोग पंजीकृत हैं, जबकि सतीश के खिलाफ कुल 22 अभियोग पंजीकृत हैं.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: सुभाष नगर चौकी पुलिस ने दो शातिर झपटमारों को दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.