नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में झुग्गियों में लगी भीषण आग में दो मासूम बच्चियां झुलस गई, जिनमें से 5 साल की बच्ची की मौत हो गई. जबकि दूसरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि हादसा बिजली की तारों की वजह से हुआ. शॉर्ट सर्किट की आशंका बताई जा रही है. मामले में ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायत दी है कि लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
मामला गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके का है. जहां पर सुराना गांव में 20 परिवार अपनी झुग्गी बना कर रह रहे थे. मंगलवार दोपहर झुग्गियों में अचानक आग लग गई. बिजली की तारों की वजह से आग लग गई. हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. दमकल की गाड़ियों को भी बुलाया गया, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया. हादसे में 5 वर्षीय बच्ची शीतल की मौत हो गई, जबकि दूसरी छोटी बच्ची को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जो शीतल की छोटी बहन है. मामले में थाना मुरादनगर में शिकायत दे दी गई है. जिला पंचायत सदस्य विकास यादव ने बताया कि सभी परिवार मजदूरी करके अपना पेट पाल रहे थे. ग्रामीणों के साथ मिलकर उन्होंने मांग की है कि परिवार को मुआवजा दिया जाए, जिससे वह अपनी आगे की जिंदगी चला पाए.
इन दिनों में गाजियाबाद में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं. हाल ही में गत्ता फैक्ट्री में आग लग गई थी. इसके अलावा कबाड़ के गोदामों में भी लगातार आग लगने की खबरें आ रही हैं. सोमवार को मसूरी थाने में खड़े वाहनों में भी आग लग गई थी. रविवार को लोनी में टेंट हाउस में आग गई ती, जिसमें में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. मुरादनगर की घटना को लेकर एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबादः कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, तीन मजदूर जख्मी