ETV Bharat / state

Stabbing in Delhi: बृजपुरी में आइसक्रीम खाने गए दो भाइयों को चाकू से गोदा, एक की हालत गंभीर - दो भाइयों को चाकू मारकर घायल

पूर्वी दिल्ली के बृजपुरी इलाके में आरोपी ने दो भाइयों को चाकू मारकर घायल कर दिया. जानकारी के मुताबिक दोनों भाई गुरुवार रात खाना खाने के बाद आइसक्रीम खाने बाहर निकले थे कि मोहम्मद जैद नामक शख्स ने राहुल और सोनू नामक दो भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें राहुल की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 10:57 AM IST

Updated : Jun 24, 2023, 10:51 PM IST

बृजपुरी में दो भाइयों पर चाकू से हमला

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके का है. शुक्रवार रात खाना खाने के बाद आइसक्रीम खाने के लिए निकले दो भाइयों पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया. घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. आस-पास मौजूद लोग आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश में उसके ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है.

घायल की पहचान 20 वर्षीय राहुल और 19 वर्षीय सोनू के तौर पर हुई है. दोनों दयालपुर थाना क्षेत्र के बृजपुरी गली नंबर 5 के ही रहने वाले हैं. सोनू राहुल की बुआ का बेटा है. शुक्रवार रात खाना खाने के बाद राहुल और सोनू आईसक्रीम खाने के लिए जा रहे थे, तभी बृजपुरी गली नंबर 7 में किसी बात को लेकर राहुल का जैद नाम के लड़के से कहासुनी हो गई. जैद ने चाकू निकाल कर राहुल के पेट मे घोंप दिया. बीच बचाव करने पर जैद ने सोनू को भी घायल कर दिया. सोनू के बांह पर चाकू लगा है. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने जैद को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा.

  • A man namely Mohammed Zaid stabbed a 20-year-old Rahul. They had some argument over a petty issue. Rahul's 19-year-old cousin Sonu also sustained injuries. Accused and victims stay in the same locality. The accused is absconding, efforts to arrest him, underway. Further…

    — ANI (@ANI) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल और सोनू को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां राहुल की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे आईसीयू में रखा गया है, जबकि सोनू की हालत खतरे से बाहर है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. इसके बाद क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से घटनास्थल की जांच कराई गई. पीड़ित और आरोपी एक ही गली में रहते हैं.

डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फरार आरोपी की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया गया. जो लगातार उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही घटना की वजह का पता चल पाएगा.

  • दिल्ली में बृजपुरी इलाके में चाकूबाजी। ऐसा लगता नहीं कि देश की राजधानी है। अब तो हिंदू मुस्लिम एंगल भी है।

    अब तो भाजपा शोर मचा सकती है , LG साब से सवाल कर सकती है ?

    — Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर उठाए सवालः वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी चाकूबाजी की इस घटना पर बीजेपी और उपराज्यपाल पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया- दिल्ली में बृजपुरी इलाके में चाकूबाजी. ऐसा लगता नहीं कि देश की राजधानी है. अब तो हिंदू मुस्लिम एंगल भी है. अब तो भाजपा शोर मचा सकती है. LG साब से सवाल कर सकती है?

ये भी पढे़ंः Delhi Crime: जहांगीरपुरी में फिर से चाकूबाजी, तीन लड़के घायल

आरोपी और पीड़ित दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं, जिसकी वजह से इलाके में तनाव का माहौल हो गया था, इसे देखते हुए बीती रात घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. यह वह इलाका है, जो उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए संप्रदायिक दंगों में शामिल रहा था. बता दें कि दिल्ली में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही है. इस हमले में कई बार हत्या तक हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः Knife Attack Case: दिल्ली के कालिंदी कुंज में चाकूबाजी में दो छात्र घायल, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

बृजपुरी में दो भाइयों पर चाकू से हमला

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके का है. शुक्रवार रात खाना खाने के बाद आइसक्रीम खाने के लिए निकले दो भाइयों पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया. घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. आस-पास मौजूद लोग आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश में उसके ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है.

घायल की पहचान 20 वर्षीय राहुल और 19 वर्षीय सोनू के तौर पर हुई है. दोनों दयालपुर थाना क्षेत्र के बृजपुरी गली नंबर 5 के ही रहने वाले हैं. सोनू राहुल की बुआ का बेटा है. शुक्रवार रात खाना खाने के बाद राहुल और सोनू आईसक्रीम खाने के लिए जा रहे थे, तभी बृजपुरी गली नंबर 7 में किसी बात को लेकर राहुल का जैद नाम के लड़के से कहासुनी हो गई. जैद ने चाकू निकाल कर राहुल के पेट मे घोंप दिया. बीच बचाव करने पर जैद ने सोनू को भी घायल कर दिया. सोनू के बांह पर चाकू लगा है. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने जैद को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा.

  • A man namely Mohammed Zaid stabbed a 20-year-old Rahul. They had some argument over a petty issue. Rahul's 19-year-old cousin Sonu also sustained injuries. Accused and victims stay in the same locality. The accused is absconding, efforts to arrest him, underway. Further…

    — ANI (@ANI) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल और सोनू को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां राहुल की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे आईसीयू में रखा गया है, जबकि सोनू की हालत खतरे से बाहर है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. इसके बाद क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से घटनास्थल की जांच कराई गई. पीड़ित और आरोपी एक ही गली में रहते हैं.

डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. फरार आरोपी की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया गया. जो लगातार उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही घटना की वजह का पता चल पाएगा.

  • दिल्ली में बृजपुरी इलाके में चाकूबाजी। ऐसा लगता नहीं कि देश की राजधानी है। अब तो हिंदू मुस्लिम एंगल भी है।

    अब तो भाजपा शोर मचा सकती है , LG साब से सवाल कर सकती है ?

    — Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एलजी पर उठाए सवालः वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी चाकूबाजी की इस घटना पर बीजेपी और उपराज्यपाल पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया- दिल्ली में बृजपुरी इलाके में चाकूबाजी. ऐसा लगता नहीं कि देश की राजधानी है. अब तो हिंदू मुस्लिम एंगल भी है. अब तो भाजपा शोर मचा सकती है. LG साब से सवाल कर सकती है?

ये भी पढे़ंः Delhi Crime: जहांगीरपुरी में फिर से चाकूबाजी, तीन लड़के घायल

आरोपी और पीड़ित दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं, जिसकी वजह से इलाके में तनाव का माहौल हो गया था, इसे देखते हुए बीती रात घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. यह वह इलाका है, जो उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए संप्रदायिक दंगों में शामिल रहा था. बता दें कि दिल्ली में लगातार चाकूबाजी की घटनाएं सामने आ रही है. इस हमले में कई बार हत्या तक हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः Knife Attack Case: दिल्ली के कालिंदी कुंज में चाकूबाजी में दो छात्र घायल, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

Last Updated : Jun 24, 2023, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.