नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः जमीन की रजिस्ट्री के बाद हुए विवाद में चाचा-भतीजे को अपहरण करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों का ग्रेटर नोएडा के बैनामा रजिस्ट्री ऑफिस से बाहर निकलते ही पीड़ित से कमीशन को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद आरोपियों ने रजिस्ट्री कराने आए चाचा-भतीजे सहित तीन लोगों का अपहरण कर लिया और फरार हो गए. पुलिस ने अपहरण करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. (Two accused arrested for kidnapping uncle nephew)
दरअसल, 30 दिसंबर 2022 को दनकौर थाना क्षेत्र के उस्मानपुर निवासी फजरुद्दीन उर्फ फजर और उसके दो भतीजे नजरू और जुम्मा अपनी छह बीघा जमीन की रजिस्ट्री करने ग्रेटर नोएडा के रामपुर रजिस्ट्री ऑफिस आए थे. रजिस्ट्री करने के बाद जब वह ऑफिस से बाहर निकले तो उन्हीं के गांव के शराफत का कमीशन को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपी शराफत ने अपने साथियों की मदद से रजिस्ट्री करने आए तीनों लोगों का अपहरण कर लिया. अपहरण की सूचना पर थाना बीटा-2 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों अपहृत फजरुद्दीन उर्फ फजर, नजरू ओर जुम्मा को सकुशल बरामद कर लिया.
थाना बीटा-2 प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि दनकौर के उस्मानपुर से चाचा-भतीजे सहित तीन लोग रामपुर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में अपनी जमीन की रजिस्ट्री करने आए थे. तभी कमीशन को लेकर आरोपी से उनका विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपी शराफत ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनका अपहरण कर लिया और मौके से फरार हो गए. परिजन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीनों अपहृतों को 6 घंटे में शकुशल बरामद कर लिया. वहीं रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले में अभी आधा दर्जन से ज्यादा आरोपी फरार हैं. पुलिस की टीमें लगी हुई है और जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.