ETV Bharat / state

Ghaziabad Crime: भाई से ननंद के थे अवैध संबंध, कातिल बन गई महिला, जानिए पूरा मामला - Ghaziabad Crime news

गाजियाबाद में भाई से अवैध संबंध खत्म करने के लिए बहन ने अपनी ननद की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबिक दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिनकी तलाश जारी है.

गाजियाबाद में महिला की हत्या
गाजियाबाद में महिला की हत्या
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 22, 2023, 7:44 PM IST

गाजियाबाद में महिला की हत्या

नई दिल्ली/गाजियाबाद: भाई के अवैध संबंधों से परेशान होकर बहन ने ननद की हत्या का खौफनाक प्लान बनाया. महिला की हत्या फिल्मी स्टाइल में की गई. महिला को पहले नींद की गोली दी गई और फिर उसे पानी में डुबोकर मार दिया गया. खास बात है कि मरने वाली महिला अपने पति से अलग रह रही थी. आरोपी महिला कोई और नहीं मृतक महिला के भाई की पत्नी है.

मामला गाजियाबाद के वेवसिटी इलाके का है. यहांं पर 20 तारीख को पुलिस को एक लाश मिली थी. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की थी. शुरू में मामला सुसाइड का लगा, लेकिन जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ कि यह हत्या का मामला है. पुलिस ने आगे की जांच शुरू की और सीसीटीवी खंगाले, इसके बाद पुलिस के सामने एक महिला का नाम आया. पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक और आरोपी राकेश यादव को गिरफ्तार किया. जबकि, आरोपी महिला का भाई और उसका एक साथी अभी फरार है.

यह है पूरा मामला: जिस महिला को गिरफ्तार किया गया है उसकी शादी मृतक महिला के भाई से कुछ साल पहले हुई थी. इस बीच मृतक की शादी भी बुलंदशहर में रहने वाले एक व्यक्ति से हुई. आरोपी महिला की शादी लगभग टूट चुकी थी और वह अपने पति से अलग रह रही थी. इस बीच मृतक के रिश्ते भी अपने पति से खराब हो गए और वह भी आकर आरोपी महिला के साथ रहने लगी.

बताया जा रहा है कि आरोपी महिला के घर पर रहते वक्त मृतक के अवैध संबंध उसके भाई से हो गए थे. बाद में मृतक कुछ दिन के लिए कहीं चली गई, जिसके बाद आरोपित महिला के भाई को काफी गुस्सा आया. इस बीच महिला के परिवार की क्षेत्र में काफी बदनामी भी हुई. इसी बात से परेशान होकर आरोपी महिला ने ननद की हत्या का प्लान बनाया. 20 तारीख से 1 दिन पहले महिला और उसके भाई के अलावा दो अन्य लोगों ने मिलकर मृतक को नींद की गोलियां दी और फिर उसे वेव सिटी इलाके में लाकर एक रजवाहे में डुबो दिया, जहां उसकी मौत हो गई और लाश को पानी में बहा दिया.

आत्महत्या का रूप देने की कोशिश: पुलिस को इस मामले में शक उस समय हुआ जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नींद की गोलियां देने का मामला सामने आया. इसके बाद जांच करते हुए पुलिस आरोपी महिला तक पहुंच गई और फिर पूरा राज उजागर हो गया. फिलहाल महिला और राकेश नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि दो लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

ये भी पढ़ें:

  1. गाजियाबाद में गौतमबुद्ध नगर के बॉर्डर पर मिली शादीशुदा महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस
  2. shraddha murder case: श्रद्धा के भाई का क्रॉस एग्जामिनेशन पूरा, सोमवार को फिर होगा पिता का क्रॉस एग्जामिनेशन

गाजियाबाद में महिला की हत्या

नई दिल्ली/गाजियाबाद: भाई के अवैध संबंधों से परेशान होकर बहन ने ननद की हत्या का खौफनाक प्लान बनाया. महिला की हत्या फिल्मी स्टाइल में की गई. महिला को पहले नींद की गोली दी गई और फिर उसे पानी में डुबोकर मार दिया गया. खास बात है कि मरने वाली महिला अपने पति से अलग रह रही थी. आरोपी महिला कोई और नहीं मृतक महिला के भाई की पत्नी है.

मामला गाजियाबाद के वेवसिटी इलाके का है. यहांं पर 20 तारीख को पुलिस को एक लाश मिली थी. पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की थी. शुरू में मामला सुसाइड का लगा, लेकिन जांच के दौरान पुलिस को शक हुआ कि यह हत्या का मामला है. पुलिस ने आगे की जांच शुरू की और सीसीटीवी खंगाले, इसके बाद पुलिस के सामने एक महिला का नाम आया. पुलिस ने आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक और आरोपी राकेश यादव को गिरफ्तार किया. जबकि, आरोपी महिला का भाई और उसका एक साथी अभी फरार है.

यह है पूरा मामला: जिस महिला को गिरफ्तार किया गया है उसकी शादी मृतक महिला के भाई से कुछ साल पहले हुई थी. इस बीच मृतक की शादी भी बुलंदशहर में रहने वाले एक व्यक्ति से हुई. आरोपी महिला की शादी लगभग टूट चुकी थी और वह अपने पति से अलग रह रही थी. इस बीच मृतक के रिश्ते भी अपने पति से खराब हो गए और वह भी आकर आरोपी महिला के साथ रहने लगी.

बताया जा रहा है कि आरोपी महिला के घर पर रहते वक्त मृतक के अवैध संबंध उसके भाई से हो गए थे. बाद में मृतक कुछ दिन के लिए कहीं चली गई, जिसके बाद आरोपित महिला के भाई को काफी गुस्सा आया. इस बीच महिला के परिवार की क्षेत्र में काफी बदनामी भी हुई. इसी बात से परेशान होकर आरोपी महिला ने ननद की हत्या का प्लान बनाया. 20 तारीख से 1 दिन पहले महिला और उसके भाई के अलावा दो अन्य लोगों ने मिलकर मृतक को नींद की गोलियां दी और फिर उसे वेव सिटी इलाके में लाकर एक रजवाहे में डुबो दिया, जहां उसकी मौत हो गई और लाश को पानी में बहा दिया.

आत्महत्या का रूप देने की कोशिश: पुलिस को इस मामले में शक उस समय हुआ जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नींद की गोलियां देने का मामला सामने आया. इसके बाद जांच करते हुए पुलिस आरोपी महिला तक पहुंच गई और फिर पूरा राज उजागर हो गया. फिलहाल महिला और राकेश नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि दो लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

ये भी पढ़ें:

  1. गाजियाबाद में गौतमबुद्ध नगर के बॉर्डर पर मिली शादीशुदा महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस
  2. shraddha murder case: श्रद्धा के भाई का क्रॉस एग्जामिनेशन पूरा, सोमवार को फिर होगा पिता का क्रॉस एग्जामिनेशन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.