नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में शनिवार देर रात दो गुटों के बीच हुई खूनी झड़प के मामले में पुलिस ने एक गुट के मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 35 वर्षीय मन्नान और इसके दोस्त 30 वर्षीय सलमान के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर ली है. साथ ही पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है.
बता दें कि झड़प के दौरान कुल 13 लोग जख्मी हुए जबकि शाहिद नाम के युवक की मौत हो गई थी, इनमें दो नाबालिग समेत कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि त्रिलोकपुरी 27 ब्लॉक में रहने वाले दो परिवार के बीच पुरानी रंजिश चल रही है. शनिवार को दोनों परिवार आपस में भिड़ गए, जिसने रात को हिंसक रूप ले लिया और पथराव और गोलीबारी हुई. आशंका जताई जा रही है कि दोनों ओर से ही फायरिंग हुई. मयूर विहार थाना पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास, ऑर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
थप्पड़ मारने को लेकर हुआ विवाद
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक शाहिद के माता-पिता व भाई 27 ब्लॉक में रहते हैं, जबकि वह खुद 30 ब्लॉक में रहता था. शाहिद के माता-पिता के मकान के पास मन्नान नामक युवक की मीट की दुकान है. वहां पर मन्नान का भाई आसिफ व कारीगर बैठते हैं. आरोप है कि शनिवार दिन में शाहिद के भाई मोहसिन से मन्नान के यहां काम करने वाले लड़के काले की कहासुनी हो गई, जिसके बाद मोहसिन ने काले को थप्पड़ मार दिया.
पहले पत्थर बरसाए उसके बाद हुई अंधाधुंध फायरिंग
बताया जा रहा है इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ा और रात होते ही खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. आरोप है कि मन्नान ने अपने साथियों के साथ मिलकर शाहिद के परिवार पर पहले पत्थर बरसाए उसके बाद अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में शाहिद, उसके रिश्तेदार फैजान व कई लोगों को गोली के छर्रे लगे. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शाहिद की ओर से भी गोली चली. हमले में शाहिद की मां, बहन, दो नाबालिग समेत कुल 13 लोग जख्मी हुए. जबकि शाहिद की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल फैजान का इलाज लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
ये भी पढ़े:-त्रिलोकपुरी कांड: सट्टा, गांजा, चरस सहित अवैध कारोबार का विरोध करने पर की हत्या